ले राधे का नाम अमृत बरसेगा, 
बरसेगा रे, बरसेगा रे,
तू तो ले राधे का नाम अमृत बरसेगा।।
चिंता सारी मिट जाएगी,
जीवन में खुशिया आएगी, 
चिंता सारी मिट जाएगी,
जीवन में खुशिया आएगी, 
तेरे हो जाये पुरण काम, अमृत बरसेगा, 
तू तो ले राधा का नाम अमृत बरसेगा।।
राधे रानी की महिमा है भारी,
संकट मोचन अति सुख कारी,
श्यामा प्यारी की महिमा है भारी,
संकट मोचन अति सुख कारी,
तेरे भर देंगी भंडार, अमृत बरसेगा, 
तू तो ले राधा का नाम अमृत बरसेगा।।
जो चाहोगे मिल जाएगा,
कभी ना तू फिर दुःख पायेगा,
जो चाहोगे मिल जाएगा,
कभी ना तू फिर दुःख पायेगा,
तू भी जप ले राधे का नाम, अमृत बरसेगा, 
प्यारे ले राधा का नाम अमृत बरसेगा।।
दुनिया तेरे साथ चलेगी,
सारी रुकावट हट जाएगी,
दुनिया तेरे साथ चलेगी,
सारी रुकावट हट जाएगी,
तेरा खूब बढ़ेगा मान, अमृत बरसेगा, 
तू भी ले राधा का नाम अमृत बरसेगा।।
लें राधा का नाम अमृत बरसेगा, 
बरसेगा रे, बरसेगा रे,
तू तो ले राधा का नाम अमृत बरसेगा।।
			






