लाल लाल चुनरी की अजब कहानी माता भजन लिरिक्स

लाल लाल चुनरी की अजब कहानी,

दोहा – लाली मेरी मात की,
जित देखूं तित लाल,
लाली देखन मैं गया,
मैं भी हो गया लाल।



लाल लाल चुनरी की अजब कहानी,

ओढ़ के आई मेरी अंबे भवानी,
अंबे भवानी जगदंबे भवानी,
अंबे भवानी जगदंबे भवानी।।



ब्रह्मा जी ने इसको बनाया,

विष्णु ने डारी जरतारी,
चम चम चम चम चमके चुनरिया,
भोले ने है रंग डारी,
भक्ति भाव से भगत चढ़ाते,
भक्ति भाव से भगत चढ़ाते,
जो है प्रीत की निशानी,
लाल लाल चुनरीं की अजब कहानी,
ओढ़ के आई मेरी अंबे भवानी।।



मैया के भावे मोरी लाल चुनरिया,

जी भर देखूं पर हटे ना नजरिया,
मैया के भावे मोरी लाल चुनरिया,
जी भर देखूं पर हटे ना नजरिया,
तोहे ध्याऊ में सांझ सवेरे,
तोहे ध्याऊ में सांझ सवेरे,
तु जगत की मां वरदानी,
लाल लाल चुनरीं की अजब कहानी,
ओढ़ के आई मेरी अंबे भवानी।।



प्रीत का बंधन कभी ना टूटे,

मैया मोरी तू ना रूठे,
दम जो निकले तेरे चरणों में,
‘साहिल’ का ये दर न छूटे,
माफ हमे मां कर देना गर,
माफ हमें मां कर देना गर,
हो जाए जो नादानी,
लाल लाल चुनरीं की अजब कहानी,
ओढ़ के आई मेरी अंबे भवानी।।



लाल लाल चुनरीं की अजब कहानी,

ओढ़ के आई मेरी अंबे भवानी,
अंबे भवानी जगदंबे भवानी,
अंबे भवानी जगदंबे भवानी।।

गायक – कमलेश सोनी।
9893803384
गीतकार – कृष्णा नंदा।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

कोई प्यार से मेरी मैया को सजा दो भजन लिरिक्स

कोई प्यार से मेरी मैया को सजा दो भजन लिरिक्स

कोई प्यार से मेरी मैया को सजा दो, गजब हो जाएगा, कोईं प्यार से मेरी मैया को सजा दो, गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा, श्रृंगार हो जाएगा, कोईं प्यार…

म्हारे घर में सेठानी को आज मंगलपाठ है भजन लिरिक्स

म्हारे घर में सेठानी को आज मंगलपाठ है भजन लिरिक्स

दादी जी म्हारे घराँ पधारी, तन धन जी भी साथ हैं, म्हारे घर में सेठानी को, आज मंगलपाठ है।। लाल चुनरी ल्यावो जी, मैया ने उढ़ावो जी, ताजा ताजा फूलां…

तेरे दर पे माँ जिंदगी मिल गई है पन्ना सिंह लख्खा भजन लिरिक्स

तेरे दर पे माँ जिंदगी मिल गई है पन्ना सिंह लख्खा भजन लिरिक्स

तेरे दर पे माँ, जिंदगी मिल गई है, मुझे दुनिया भर की, ख़ुशी मिल गई है, तेरे दर पे माँ, जिंदगी मिल गई है।। तर्ज – नहीं चाहिए दिल दुखाना…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे