क्यों सताए मुझे क्यों रुलाये मुझे भजन लिरिक्स

क्यों सताए मुझे,
क्यों रुलाये मुझे,
इतना तो बोल दे मोहन,
चुप क्यों है बोल दे मोहन,
क्यों सताये मुझे।।

तर्ज – जिंदगी बन गए हो तुम।



इतना बेदर्द क्यों,

हो गया है तू,
अब तू बोल ज़रा,
किस से जाके कहूं,
इतना दर्द मिला,
मैं सहूँ कैसे,
अब तो सुन भी ले मोहन,
चुप क्यों है बोल दे मोहन,
चुप क्यों है बोल दे मोहन,
क्यों सताये मुझे।।



सबके तो सामने,

मैं तो हंसती रही,
आंसू आँखों में,
अपने छिपाती रही,
अब तो आंसू मेरे रुके ना रुके,
इनको तू देख ले मोहन,
चुप क्यों है बोल दे मोहन,
क्यों सताये मुझे।।



हर किसी से जिसे,

मैं छिपाती रही,
पर सांवरिया तुझको,
बताती रही,
अब ‘शिखा’ ने जो दुःख सहा सांवरे,
उसको तू जान ले मोहन
चुप क्यों है बोल दे मोहन,
क्यों सताये मुझे।।



क्यों सताए मुझे,

क्यों रुलाये मुझे,
इतना तो बोल दे मोहन,
चुप क्यों है बोल दे मोहन,
क्यों सताये मुझे।।

Singer – Anamika Sharma


https://youtu.be/iogKia3rkq4

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

तेरे बिन है कौन हमारा भजन लिरिक्स

तेरे बिन है कौन हमारा भजन लिरिक्स

तेरे बिन है कौन हमारा, कौन हमारा, तू ही हारे का है सहारा, हारे का है सहारा, सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे, सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे, तेरे बिन है कौन हमारा।।…

बाबा बुलाजे रे माने खाटू नगरी भजन लिरिक्स

बाबा बुलाजे रे माने खाटू नगरी भजन लिरिक्स

बाबा बुलाजे रे, माने खाटू नगरी, खाटू नगरी रे थारी, श्याम नगरी, बाबा बुला जे रें, माने खाटू नगरी।। जयपुर आउ तो, मारो मन नहीं लागे, रींगस आउ तो, ढूंडू…

मुझे रास आ गया हैं ग्यारस को खाटू आना भजन लिरिक्स

मुझे रास आ गया हैं ग्यारस को खाटू आना भजन लिरिक्स

मुझे रास आ गया हैं ग्यारस, को खाटू आना, यूँ ही प्यार से हमेशा, मुझे साँवरे बुलाना, मुझे रास आ गया है, ग्यारस को खाटू आना।। तर्ज – मुझे रास…

बोलो जय जयकारे माँ के बोलो जय जयकारे भजन लिरिक्स

बोलो जय जयकारे माँ के बोलो जय जयकारे भजन लिरिक्स

ऊँचे ऊँचे भवनों बैठी रुप अनेकों धारे, चरण चाकरी कर लो भैया, हो जाए वारे न्यारे, बोलो जय जयकारे, माँ के बोलो जय जयकारे।। तर्ज – कान में झुमका चाल…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे