क्या दुनिया तुझे सतायेगी माता भजन लिरिक्स

क्या दुनिया तुझे सतायेगी,
क्या किस्मत तुझे रुलाएगी,
हर अला बला हर मुश्किल से,
मेरी मैया तुझे बचायेगी,
वो जग जननी सब जाने है,
तेरा भला बुरा पहचाने है,
जो भी हितकर है तेरे लिये,
मेरी मैया तुझे दिलायेगी,
मेरी दाती तुझे दिलाएगी,
जय माँ भवानी,
जय माँ शिवानी,
माँ के उपकारों की,
दुनिया दीवानी।।



मैया के तराजू में,

सुख-दुख बराबर है,
दुख भी लगे सुख सा,
विश्वास जो मां पर है,
देवों को भी तारे है,
माँ की ऐसी ममता है,
तिरलोक में मां जैसी,
न किसी मैं क्षमता है,
वो बिन माँगे दे जायेगी,
तेरी हर विपदा हर जाएगी,
हर स्वाद तुझे तेरी जीत का,
मेरी मैया सदा चखाएगी,
मैया ही विजय दिलाएगी,
जय माँ भवानी,
जय माँ शिवानी,
माँ के उपकारों की,
दुनिया दीवानी।।



सदा शेर पे ही मैया,

करती सवारी है,
हाँ शेर दिल ही बनते,
मां के जो भी पुजारी है,
लाल वरण माँ का,
सदा चमके है लालम लाल,
मां के सच्चे भगत को ही,
कहते है माई का लाल,
मां जब करुणा बरसाएगी,
झोली भी कम पड़ जायेगी,
आँचल तले सर आँखों पे,
मेरी मैया तुझे बिठायेगी,
जय माँ भवानी,
जय माँ शिवानी,
माँ के उपकारों की,
दुनिया दीवानी।।



क्या दुनिया तुझे सतायेगी,

क्या किस्मत तुझे रुलाएगी,
हर अला बला हर मुश्किल से,
मेरी मैया तुझे बचायेगी,
वो जग जननी सब जाने है,
तेरा भला बुरा पहचाने है,
जो भी हितकर है तेरे लिये,
मेरी मैया तुझे दिलायेगी,
मेरी दाती तुझे दिलाएगी,
जय माँ भवानी,
जय माँ शिवानी,
माँ के उपकारों की,
दुनिया दीवानी।।

गायक – उदय लकी सोनी।
9131843199
गीतकार – कामेश्वर सिंह ठाकुर जी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मैया के चरणों में झुकता है संसार भजन लिरिक्स

मैया के चरणों में झुकता है संसार भजन लिरिक्स

मैया के चरणों में, झुकता है संसार, तीनों लोक में होती, माँ तेरी जय जयकार।। तर्ज – सावन का महीना। सुख में तो मैया तुझसे, दूर रहा मैं, धन पद…

दादी खोल दे खजानो थारा टाबर आया भजन लिरिक्स

दादी खोल दे खजानो थारा टाबर आया भजन लिरिक्स

दादी खोल दे खजानो, थारा टाबर आया ऐ, दोन्यू हाथां माँ लुटावे, लूटन आया ऐ, दादी खोल दे खजानों, थारा टाबर आया ऐ।bd। तर्ज – धमाल। भादूड़ो महीनो प्यारो, चंग…

झूलो झूलो री भवानी पालना माता भजन लिरिक्स

झूलो झूलो री भवानी पालना माता भजन लिरिक्स

झूलो झूलो री भवानी पालना, झूलो झूलो री भवानी झूलना।। माथे पे तोरे बिंदिया सजाऊँ, हाथो में तेरे कांगना, झूलो झूलो री भवानी झूलना।। नाके पे तोरे नथुनी सजाऊँ, कानों…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे