कोई शुभ काम हो सबसे पहले गणेशा को हम सब मनाए

कोई शुभ काम हो सबसे पहले गणेशा को हम सब मनाए
गणेश भजन

कोई शुभ काम हो सबसे पहले,
गणेशा को हम सब मनाए।

दोहा – सनातम धर्म में जब भी,
कोई शुभ काम होता है,
सर्वप्रथम आदिदेव,
श्री गणेश का ही नाम होता है।



कोई शुभ काम हो सबसे पहले,

गणेशा को हम सब मनाए,
रीती देवों ने इसकी चलाई,
इस रीती को हम सब निभाए,
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले,
गणेशा को हम सब मनाए,
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले।।



वक्रतुण्ड अंकुश कर धारी,

मूषक की करते सवारी,
लम्बोदर को मोदक है भाए,
भावो से इनको खिलाए,
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले,
गणेशा को हम सब मनाए,
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले।।



only on bhajan diary

रिद्धि सिद्धि के है ये स्वामी,
शुभ और लाभ दे अंतर्यामी,
विघ्न बाधा हरे गौरीनंदन,
रोली चन्दन जो इनको चढ़ाए,
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले,
गणेशा को हम सब मनाए,
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले।।



इनसा दयालु देव ना दूजा,

प्रथम हो जग में इनकी पूजा,
गाए ‘प्रमोद’ इनकी महिमा,
पद में ‘पंकज’ भी प्रीत लगाए,
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले,
गणेशा को हम सब मनाए,
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले।।



कोईं शुभ काम हो सबसे पहले,

गणेशा को हम सब मनाए,
रीती देवों ने इसकी चलाई,
इस रीती को हम सब निभाए,
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले,
गणेशा को हम सब मनाए,
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले।।

Singer – Pramod Tripathi Ji


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे