खुजनेर बैठा खाटू वाला मैं तो जाऊंगी भजन लिरिक्स

खुजनेर बैठा खाटू वाला,
मैं तो जाऊंगी,
निशान उठा के,
पैदल दर्शन करके आऊँगी,
ज्योत मे जाके,
सर को झुका के,
किरतन गाउँगी,
ओ मैं तो झूमूँगी,
नाचूंगी गाउँगी,
खुजनेर बैठा खाटु वाला,
मैं तो जाऊंगी।।

तर्ज – मेरा बाबा रंग रंगीला।



तन मन धन और भाव से,

बाबा कि ज्योत जो जलाता,
श्याम प्रेमियो को लेकर के,
बाबा तो उसके घर आता,
किस्मत जगाए बिगड़ी बनाए,
सबको बताऊंगी,
ओ मैं तो झूमूँगी,
नाचूंगी गाउँगी,
खुजनेर बैठा खाटु वाला,
मैं तो जाऊंगी।।



जिसको दुनिया ने ठुक राया है,

श्याम उसे अपनाता,
किस्मत बदल जाती उसकी,
जो खुजनेर धाम में आता,
हारे का सहारा मेरा श्याम प्यारा,
सबको बताऊंगी,
ओ मैं तो झूमूँगी,
नाचूंगी गाउँगी,
खुजनेर बैठा खाटु वाला,
मैं तो जाऊंगी।।



एकादशी को खुजनेर मे,

भक्तो का मेला भरावे,
सारे भगत यहाँ मिलकर के,
श्याम प्रभू को रिझावे,
‘अलकनंदा’ तो गुणगांन गावे,
मैं तो आउंगी,
ओ मैं तो झूमूँगी,
नाचूंगी गाउँगी,
खुजनेर बैठा खाटु वाला,
मैं तो जाऊंगी।।



खुजनेर बैठा खाटू वाला,

मैं तो जाऊंगी,
निशान उठा के,
पैदल दर्शन करके आऊँगी,
ज्योत मे जाके,
सर को झुका के,
किरतन गाउँगी,
ओ मैं तो झूमूँगी,
नाचूंगी गाउँगी,
खुजनेर बैठा खाटु वाला,
मैं तो जाऊंगी।।

स्वर – अलकनंदा दीदी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जिस रथ पे बैठ श्री श्याम प्रभु भजन लिरिक्स

जिस रथ पे बैठ श्री श्याम प्रभु भजन लिरिक्स

जिस रथ पे बैठ श्री श्याम प्रभु, बनडा बनकर मुस्काता है, खुशियां उस और बरसती है, ये जिधर जिधर भी जाता है, जिस रथ पे बैंठ श्री श्याम प्रभु।। जय…

होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में भजन लिरिक्स

होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में भजन लिरिक्स

होलिया में उड़े रे गुलाल, श्याम तेरे मंदिर में, श्याम तेरे मंदिर में, कानुड़ा तेरे मंदिर में, होलिया मे उड़े रे गुलाल, श्याम तेरे मंदिर में।। रंग अबीर गुलाल उड़ाए,…

तू श्याम रिझा बन्दे तेरी बिगड़ी सवर जाए भजन लिरिक्स

तू श्याम रिझा बन्दे तेरी बिगड़ी सवर जाए भजन लिरिक्स

तू श्याम रिझा बन्दे, तेरी बिगड़ी सवर जाए, कट जाए सभी फंदे, कट जाए सभी फंदे, तेरी बिगड़ी सवर जाए, तू श्याम रिझा बन्दे, तेरी बिगड़ी सवर जाए।। तर्ज –…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे