खाटू वाले श्याम हमारे भजन लिरिक्स

खाटू वाले श्याम हमारे,
भक्तों के तू काज संवारे,
गिरते हुए को,
पल में संभाले तू,
सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे।।

तर्ज – हँसता हुआ नूरानी चेहरा।



जिसने भी चौखट पे अर्जी लगाई,

पल भर में बाबा ने कर ली सुनाई,
तेरी महिमा तू ही जाने,
हम तो हो गए तेरे दीवाने,
रखना तू हम पर दया,
खाटू वालें श्याम हमारे,
भक्तों के तू काज संवारे,
गिरते हुए को,
पल में संभाले तू,
सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे।।



श्याम तेरे भक्तों को तेरा सहारा,

तेरे भरोसे ही चलता गुजारा,
सबकी नैया तेरे हवाले,
गहरे भंवर से तू ही निकाले,
खाते है तेरा दिया,
खाटू वालें श्याम हमारे,
भक्तों के तू काज संवारे,
गिरते हुए को,
पल में संभाले तू,
सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे।।



सांवरे की घर घर में ज्योत जले है,

लाखों दिलों में तेरी भक्ति पले है,
सांचा जग में नाम तिहारा,
हर्ष हमेशा देना सहारा,
हमको ना देना भुला,
खाटू वालें श्याम हमारे,
भक्तों के तू काज संवारे,
गिरते हुए को,
पल में संभाले तू,
सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे।।



खाटू वाले श्याम हमारे,

भक्तों के तू काज संवारे,
गिरते हुए को,
पल में संभाले तू,
सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे।।

Singer – Vijay Soni


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

किसको कहूँ मैं अपना किसको कहूँ पराया भजन लिरिक्स

किसको कहूँ मैं अपना किसको कहूँ पराया भजन लिरिक्स

किसको कहूँ मैं अपना, किसको कहूँ पराया, हर एक शख्स ने है, हर एक शख्स ने है, दिल मेरा दुखाया, किसको कहूं मैं अपना, किसको कहूँ पराया, तेरे सिवा ऐ…

मेरे गम को वो आ मिटाएगा श्याम मेरा आएगा लिरिक्स

मेरे गम को वो आ मिटाएगा श्याम मेरा आएगा लिरिक्स

मेरे गम को वो आ मिटाएगा, श्याम मेरा आएगा।। तर्ज – धीरे धीरे प्यार को। देखेगा जहाँ सारा, संवरेगा जनम सारा, जिंदगी में ना रहेगी, थोड़ी भी कमी, सारी कमियों…

बन्दे अब छोड़ दे हरबड़ी श्याम भजले घड़ी दो घड़ी लिरिक्स

बन्दे अब छोड़ दे हरबड़ी श्याम भजले घड़ी दो घड़ी लिरिक्स

बन्दे अब छोड़ दे हरबड़ी, श्याम भजले घड़ी दो घड़ी, जीत जाएगा तू हर कदम पर, इसकी नजरे जो तुझपे पड़ी, श्याम भजले घड़ी दो घड़ी, बन्दें अब छोड़ दे…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे