खाटू की गलियां फिर से गुलज़ार हो जाये भजन लिरिक्स

खाटू की गलियां फिर से,
गुलज़ार हो जाये,
दे दो इजाजत बाबा,
तेरे द्वार आ जाये,
खाटु की गलियां फिर से,
गुलज़ार हो जाये।।

तर्ज – अफसाना लिख रही हूँ।



जबसे तेरे पट बंद है,

सुना जहान है,
सुना जहान है,
जयकारा फिर से तेरा,
सरेआम हो जाए,
दे दो इजाजत बाबा,
तेरे द्वार आ जाये,
खाटु की गलियां फिर से,
गुलज़ार हो जाये।।



प्यारी छवि को देखे,

एक अरसा हो गया,
एक अरसा हो गया,
अखियों को फिर से तेरा,
दीदार हो जाए,
दे दो इजाजत बाबा,
तेरे द्वार आ जाये,
खाटु की गलियां फिर से,
गुलज़ार हो जाये।।



खुल जाए फिर से द्वारा,

भक्तों के वास्ते,
भक्तों के वास्ते,
‘नवीन’ हम जैसो का,
फिर से कल्याण हो जाए,
दे दो इजाजत बाबा,
तेरे द्वार आ जाये,
खाटु की गलियां फिर से,
गुलज़ार हो जाये।।



खाटू की गलियां फिर से,

गुलज़ार हो जाये,
दे दो इजाजत बाबा,
तेरे द्वार आ जाये,
खाटु की गलियां फिर से,
गुलज़ार हो जाये।।

Singer – Ragini Verma


पिछला लेखअयोध्या सज रही सारी अवध में राम आये है लिरिक्स
अगला लेखदीन बंधू दीनानाथ मोरी सुध लीजिये भजन लिरिक्स
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

आपको ये भजन (पोस्ट) कैसा लगा?

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें