खाटू ही चारो धाम है भजन लिरिक्स

हम सेवादारों की तो,
तुमसे पहचान है,
अपने लिये तो,
खाटू ही चारो धाम है,
अपने लिये तो,
खाटू ही चारों धाम है,
हम सेवादारों की तो,
तुमसे पहचान है।bd।

तर्ज – हनुमान की पूजा से।



हम नाम तेरा लेकर,

मंजिल को बढ़ते है,
कैसी भी हो मुश्किल,
प्रभु हम ना डरते है,
तेरे नाम से बन जाता,
बिगड़ा हर काम है,
अपने लिये तो,
खाटू ही चारों धाम है,
हम सेवादारों की तो,
तुमसे पहचान है।।



ये बाग तुम्हारा है,

तेरी फुलवारी है,
तू सेठ हमारा है,
हम तेरे पुजारी है,
तेरे नाम से ही बाबा,
अपना सम्मान है,
अपने लिये तो,
खाटू ही चारों धाम है,
हम सेवादारों की तो,
तुमसे पहचान है।।



तेरी कृपा है श्याम,

मुझे कमी नही है श्याम,
मुझे और किसी की अब,
परवाह नही है श्याम,
एक श्याम नाम से जीवन,
अपना आसान है,
अपने लिये तो,
खाटू ही चारों धाम है,
हम सेवादारों की तो,
तुमसे पहचान है।।



कोई अच्छे कर्म मेरे,

ऐसा दरबार मिला,
जहाँ झुकती सारी दुनिया,
मुझे उनका प्यार मिला,
गोदी में बिठा के रखते,
यहाँ ‘श्याम’ को श्याम है,
अपने लिये तो,
खाटू ही चारों धाम है,
हम सेवादारों की तो,
तुमसे पहचान है।।



हम सेवादारों की तो,

तुमसे पहचान है,
अपने लिये तो,
खाटू ही चारो धाम है,
अपने लिये तो,
खाटू ही चारों धाम है,
हम सेवादारों की तो,
तुमसे पहचान है।bd।

Singer – Shyam Singh Ji Chouhan


Watch Here

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जिस दिन कन्हैया तेरा दर्शन होगा भजन लिरिक्स

जिस दिन कन्हैया तेरा दर्शन होगा भजन लिरिक्स

जिस दिन कन्हैया तेरा दर्शन होगा, उस दिन सफल मेरा जीवन होगा, तन मन मेरा तुझको अर्पण होगा, तन मन मेरा तुझको अर्पण होगा, जिस दिन कन्हैंया तेरा दर्शन होगा,…

मैं हारा हूँ बाबा मुझे तेरा सहारा है लिरिक्स

मैं हारा हूँ बाबा मुझे तेरा सहारा है लिरिक्स

मैं हारा हूँ बाबा, मुझे तेरा सहारा है, मैं हक़ से कहता हूँ, बस श्याम हमारा है, मै हारा हूँ बाबा, मुझे तेरा सहारा है।। यूँ अर्ज़ी को मेरी, तूने…

म्हारे सिर पर है बाबा जी रो हाथ कोई तो म्हारो कई करसी भजन लिरिक्स

म्हारे सिर पर है बाबा जी रो हाथ कोई तो म्हारो कई करसी भजन लिरिक्स

म्हारे सिर पर है, बाबा जी रो हाथ, खाटु वाले रो हाथ, कोई तो म्हारो कई करसी।। जे कोई म्हारे श्याम धणी ने, साँचे मन से ध्यावे काल कपाल भी…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे