कर दो दया मेरे स्वामी गणेश जी भजन लिरिक्स

कर दो दया मेरे स्वामी गणेश जी भजन लिरिक्स

कर दो दया मेरे स्वामी,

कर दो दया, कर दो दया,
मेरे स्वामी,
दुखिया को, निर्धन को,
तेरा सहारा,
ना छोड़ू द्वार तुम्हारा,
तेरा ही मुझे सहारा,
कर दो दया कर दो दया।।

तर्ज – ओ लाल मेरी पत रखियो।



मुझको भी ज्ञान ध्यान,

दे दो गजानन,
तुझको है ये मेरा,
तन मन अर्पण,
विघ्न हरण हो,
ज्ञान की ज्योत जला दो,
जल थल में नभचर में,
तेरा सहारा,
ना छोड़ू द्वार तुम्हारा,
तेरा ही मुझे सहारा,
कर दो दया कर दो दया।।



लाखों करोड़ो की,

बिगड़ी बनाई,
मुझ बिरहन की,
सूरत भुलाई,
जोगन बन गई,
गणपति देवा,
तेरे नाम की,
गौरी सुमन तुमको नमन,
शत शत हमारा,
ना छोड़ू द्वार तुम्हारा,
तेरा ही मुझे सहारा,
कर दो दया कर दो दया।।



जो भी आया है,

लेकर के आशा,
लौटा नहीं है प्रभु,
होके निराशा,
प्रथम पूज्य हो,
पूजे तुम्हे जग सारा,
हे भगवन लागी लगन,
तुमको पुकारा,
ना छोड़ू द्वार तुम्हारा,
तेरा ही मुझे सहारा,
कर दो दया कर दो दया।।



सोया हुआ है मेरा,

भाग्य जगा दो,
उजड़ी हुई है मेरी,
दुनिया बसा दो,
‘बिंदु’ करता आया,
तेरे नाम की जय जयकारा,
विघ्न हरण लेलो शरण,
सेवक तुम्हारा,
ना छोड़ू द्वार तुम्हारा,
तेरा ही मुझे सहारा,
कर दो दया कर दो दया।।



कर दो दया मेरे स्वामी,

दुखिया को, निर्धन को,
तेरा सहारा,
ना छोड़ू द्वार तुम्हारा,
तेरा ही मुझे सहारा,
कर दो दया कर दो दया।।

Singer – Sanjo Baghel


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे