कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियो देशभक्ति गीत लिरिक्स

कर चले हम फ़िदा,
जान-ओ-तन साथियो,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो।।


सांस थमती गई,
नब्ज जमती गई,
फिर भी बढ़ते कदम,
को ना रुकने दिया,
कट गये सर हमारे तो,
कुछ ग़म नही,
सर हिमालय का हमने,
न झुकने दिया
मरते मरते रहा,
बाँकपन साथीयों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो।।


जिन्दा रहने के मौसम,
बहुत हैं मगर,
जान देने की रुत,
रोज आती नही,
हुस्न और इश्क दोनो,
को रुसवा करे,
वो जवानी जो खूँ में,
नहाती नही,
बाँध लो अपने सर पर,
कफ़न साथीयों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो।।


राह कुर्बानियों की ना,
वीरान हो,
तुम सजाते ही रहना,
नये काफ़िले,
फ़तह का जश्न,
इस जश्न के बाद है,
जिन्दगी मौत से,
मिल रही है गले,
आज धरती बनी है,
दुल्हन साथीयों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो।।


खेंच दो अपने खूँ से,
जमीं पर लकीर,
इस तरफ आने पाये ना,
रावण कोई,
तोड़ दो हाथ अगर,
हाथ उठने लगे,
छूने पाये ना सीता का,
दामन कोई,
राम भी तुम तुम्हीं,
लक्ष्मण साथीयों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो।।


कर चले हम फ़िदा,
जान-ओ-तन साथियो,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मिल कहो गर्व से हिन्दू है हम यह हिन्दूस्तान हमारा लिरिक्स

मिल कहो गर्व से हिन्दू है हम यह हिन्दूस्तान हमारा लिरिक्स

मिल कहो गर्व से हिन्दू है हम, यह हिन्दूस्तान हमारा, था स्वामी जी का नारा, था स्वामी जी का नारा, है उस सपुत की सार्द सती जो, भारत माँ का…

जागो तो एक बार हिन्दू जागो तो संघगीत लिरिक्स

जागो तो एक बार हिन्दू जागो तो संघगीत लिरिक्स

जागो तो एक बार, हिन्दू जागो तो।। जागे थे गुरु गोविन्द प्यारे, देश पे चारो बच्चे वारे, चुनवा दिए दिवार, हिन्दू जागो तो, जागों तो एक बार, हिन्दू जागो तो।।…

आजादी दिवस है आया हर घर पे तिरंगा लहराया लिरिक्स

आजादी दिवस है आया हर घर पे तिरंगा लहराया लिरिक्स

आजादी दिवस है आया, हर घर पे तिरंगा लहराया, भारत वासी हर्षाया, हर दिल में यह दिन भाया, आओ आओ सब मिल, बोलो जय जय हिन्द, मेरे देशवासियों, शहीदों को…

धरती सुनहरी अंबर नीला देशभक्ति गीत लिरिक्स

धरती सुनहरी अंबर नीला देशभक्ति गीत लिरिक्स

धरती सुनहरी अंबर नीला, हर मौसम रंगीला, ऐसा देस है मेरा, हाँ ऐसा देस है मेरा, बोले पपीहा कोयल गाये, सावन घिर घिर आये, ऐसा देस है मेरा, हो ऐसा…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे