कर भरोसा सांवरिये पर आंच नहीं आने देगा लिरिक्स

कर भरोसा सांवरिये पर आंच नहीं आने देगा लिरिक्स

कर भरोसा सांवरिये पर,
आंच नहीं आने देगा,
तुझपे कोई संकट आये,
सबसे पहले खड़ा होगा,
कर भरोसा साँवरिये पर,
आंच नहीं आने देगा।।
aanch nahi aane dega lyrics
तर्ज – कस्मे वादे प्यार वफ़ा।



श्याम भरोसे तू चलता जा,

मंज़िल तक ले जाएगा,
राह में कोई विपदा आई,
खुद उसको निपटाएगा,
बीच भंवर में फंसी जो नैया,
खुद ही किनारे लगा देगा,
कर भरोसा साँवरिये पर,
आंच नहीं आने देगा।।



जो भी अपने सब मतलब के,

देख के नज़र चुराते है,
जब से मेरे दिन बदले है,
खुद घर अपने बुलाते है,
कर ले भरोसा इसकी कृपा पे,
क्या से क्या ये बना देगा,
कर भरोसा साँवरिये पर,
आंच नहीं आने देगा।।



हे माधव तुम इतने दयालु,

आज मुझे महसूस हुआ,
बाल ना बांका हुआ ‘उदित’ का,
जबसे तेरा ख़ास हुआ,
हो जा दीवाना श्याम धणी का,
सारी दुनिया घुमा देगा,
कर भरोसा साँवरिये पर,
आंच नहीं आने देगा।।



कर भरोसा सांवरिये पर,

आंच नहीं आने देगा,
तुझपे कोई संकट आये,
सबसे पहले खड़ा होगा,
कर भरोसा साँवरिये पर,
आंच नहीं आने देगा।।

Singer – Radhika Thakur


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे