कहीं देख दुखिया दुखी तेरा मन है यही तो भजन है लिरिक्स

कहीं देख दुखिया,
दुखी तेरा मन है,
यही तो भजन है,
यही तो भजन है।bd।
Kahi dekh dukhiya dukhi tera man hai
ये भी देखे – आदत बुरी सुधार लो।



कोई गिर गया है,

मैं कैसे उठाऊं,
उठाने से पहले,
स्वयं गिर ना जाऊं,
वो रोया है यदि,
तेरे मन में रुदन है,
यही तो भजन है,
यही तो भजन है।
कही देख दुखिया,
दुखी तेरा मन है,
यही तो भजन है,
यही तो भजन है।bd।



जरूरी नहीं है,

तुम्हें साधना की,
ना बातें करो तुम,
कभी अर्चना की,
दया है तो तन यह,
भजन का भवन है,
यही तो भजन है,
यही तो भजन है।
कही देख दुखिया,
दुखी तेरा मन है,
यही तो भजन है,
यही तो भजन है।bd।



कहीं एक अंधे को,

रस्ता दिखाया,
त्रषित को बिठाकर के,
पानी पिलाया,
वह है संत राही का,
शत शत नमन है,
यही तो भजन है,
यही तो भजन है।
कही देख दुखिया,
दुखी तेरा मन है,
Bhajan Diary Lyrics,
यही तो भजन है,
यही तो भजन है।bd।



कहीं देख दुखिया,

दुखी तेरा मन है,
यही तो भजन है,
यही तो भजन है।bd।

Singer – Chintu Sewak
प्रेषक – ओमप्रकाश पांचाल।
9926652202


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

भगवा लहरेगा हर घर में हर हिन्दू तैयार है लिरिक्स

भगवा लहरेगा हर घर में हर हिन्दू तैयार है लिरिक्स

देश के हर कोने कोने से, उठती यही पुकार है, भगवा लहरेगा हर घर में, हर हिन्दू तैयार है।। जिनको हमसे दर्द बहुत है, उनको आज समझाते है, हम है…

चाँद जैसा मुखड़ा माँ का बैठी है दरबार में लिरिक्स

चाँद जैसा मुखड़ा माँ का बैठी है दरबार में लिरिक्स

चाँद जैसा मुखड़ा माँ का, बैठी है दरबार में, रत्नागढ़ से आ गई मैया, हम भक्तों के प्यार में, चांद जैसा मुखड़ा मां का, बैठी है दरबार में।bd। chand jaisa…

सोना से भी ज्यादा तुझे सोना जरुरी है भजन लिरिक्स

सोना से भी ज्यादा तुझे सोना जरुरी है भजन लिरिक्स

गंवाया नींद को उसके लिए, जो ना जरुरी है, अरे सोना से भी ज्यादा, तुझे सोना जरुरी है।। तर्ज – अगर दिलबर की रुस्वाई। सुख में क्यों भूलते है लोग,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे