कबसे तुमको पुकारे सांवरे आओ भजन लिरिक्स

कबसे तुमको पुकारे,
सांवरे आओ,
तेरी आशा लगाए,
तेरी आशा लगाए,
आके आशा पुराओ,
कबसे तुमको पुकारें,
सांवरे आओ।bd।

तर्ज – थोड़ा सा प्यार हुआ है।



मेरा तो काम बाबा,

बस तेरा नाम लेना,
तेरी है जिम्मेदारी,
गिरूं तो थाम लेना,
मैं तो अपनी निभाऊं,
मैं तो अपनी निभाऊं,
तुम भी अपनी निभाओ,
कबसे तुमको पुकारें,
सांवरे आओ।bd।



हँसता मुझ पर ज़माना,

मारता रोज ताना,
पूछते लोग मुझसे,
कहाँ है तेरा कान्हा,
तुम खड़े साथ मेरे,
तुम खड़े साथ मेरे,
ज़माने को जताओ,
कबसे तुमको पुकारें,
सांवरे आओ।bd।



‘गोलू’ आँखों को तेरी,

मैं नया ख्वाब दूंगा,
ज़माने के सवालों,
का मैं जवाब दूंगा,
नज़र में मुझको बसा के,
नज़र में मुझको बसा के,
नज़ारा देखते जाओ,
Bhajan Diary Lyrics,
साथ तेरे श्याम है तुम,
खुल के मुस्काओ।bd।



कबसे तुमको पुकारे,

सांवरे आओ,
तेरी आशा लगाए,
तेरी आशा लगाए,
आके आशा पुराओ,
कबसे तुमको पुकारें,
सांवरे आओ।bd।

Singer – Shital Chandak Sharma


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

एक दिन बोले प्रभु रामचंद्र मैं मन की बात बताता हूँ लिरिक्स

एक दिन बोले प्रभु रामचंद्र मैं मन की बात बताता हूँ लिरिक्स

एक दिन बोले प्रभु रामचंद्र, मैं मन की बात बताता हूँ, तुम लेटे रहो हनुमान यहाँ, मैं तेरे चरण दबाता हूँ।। श्री राम जय राम, श्री राम जय राम, श्री…

ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लिरिक्स

ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लिरिक्स

ले लो शरण कन्हैया, दुनिया से हम हैं हारे, नहीं ठोर ना ठिकाना, फिरते हैं मारे मारे, ले लों शरण कन्हैया, दुनिया से हम हैं हारे।। तर्ज – तुझे भूलना…

अंजनी के लाल लला करियो सबका भला भजन लिरिक्स

अंजनी के लाल लला करियो सबका भला भजन लिरिक्स

अंजनी के लाल लला, करियो सबका भला, हो अंजनी के लाल लला, करियो सबका भला।। तर्ज – नीले गगन के तले। बाल समय में खेलत खेलत, सूरज जा निगला, बाल समय…

बांस की बांसुरिया लाला कहाँ ते लायो रे भजन लिरिक्स

बांस की बांसुरिया लाला कहाँ ते लायो रे भजन लिरिक्स

बांस की बांसुरिया लाला, कहाँ ते लायो रे, कन्हैया बांसुरी बजा दे, अब तो फागुन आयो रे।। मोर मुकुट माथे तिलक विराजे, कानो में है बाला, मधुर मुरलीया ऐसी बाजे,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे