कभी दुर्गा बनके कभी काली बनके चली आना भजन लिरिक्स

कभी दुर्गा बनके,
कभी काली बनके,
चली आना,
मैया जी चली आना।।

तर्ज – कभी राम बनके।



ब्रम्हचारिणी रूप में आना,

ब्रम्हचारिणी रूप में आना,
भक्ति हाथ ले के,
शक्ति साथ ले के,
चली आना,
मैया जी चली आना।।



तुम दुर्गा रूप में आना,

तुम दुर्गा रूप में आना,
सिंह साथ ले के,
चक्र हाथ ले के,
चली आना,
मैया जी चली आना।।



तुम काली रूप में आना,

तुम काली रूप में आना,
खप्पर हाथ ले के,
योगिनी साथ ले के,
चली आना,
मैया जी चली आना।।



तुम शीतला रूप में आना,

तुम शीतला रूप में आना,
झाड़ू हाथ ले के,
गधा साथ ले के,
चली आना,
मैया जी चली आना।।



तुम गौरा के रूप में आना,

तुम गौरा के रूप में आना,
माला हाथ ले के,
गणपति साथ ले के,
चली आना,
मैया जी चली आना।।



कभी दुर्गा बनके,
कभी काली बनके,
चली आना,
मैया जी चली आना।।

स्वर – अनुराधा जी पौडवाल।
प्रेषक – श्याम सुथार
9649778119


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मैया तेरी मेरी तेरी मेरी है ये प्रीत पुरानी भजन लिरिक्स

मैया तेरी मेरी तेरी मेरी है ये प्रीत पुरानी भजन लिरिक्स

मैया तेरी मेरी तेरी मेरी, है ये प्रीत पुरानी, मैं हूँ बेटा तू मैया मेरी, है ये रीत पुरानी, सारा जग माँ तुमने बनाया, अपरम्पार है तेरी माया, तेरे आँचल…

आये आये आये तेरे द्वारे काली खाली झोली भरदे मेरी शेरावाली

आये आये आये तेरे द्वारे काली खाली झोली भरदे मेरी शेरावाली

आये आये आये तेरे द्वारे काली, खाली झोली भरदे, मेरी शेरावाली, तेरे चरण पखारुं, अम्बे अम्बे पुकारूँ, तू दुर्गा तू खप्पर वाली।। यहाँ कौन मेरा, मैया तेरे सिवा, तेरे दर…

कबसे तेरी राह निहारे बैठा मैया दास तेरा भजन लिरिक्स

कबसे तेरी राह निहारे बैठा मैया दास तेरा भजन लिरिक्स

कबसे तेरी राह निहारे, बैठा मैया दास तेरा, दर्शन दो माँ शेरावाली, टूटे ना विश्वास मेरा, टूटे ना विश्वास मेरा।। तर्ज – राम नाम के हिरे मोती। अखियां कबसे तरस…

थारे बिन मैया कुण म्हारो है राणीसती दादी भजन लिरिक्स

थारे बिन मैया कुण म्हारो है राणीसती दादी भजन लिरिक्स

थारे बिन मैया कुण म्हारो है, थारे बिण मैया कुण म्हारो है, दादी थारो ही अब सहारो है, दादी थारो ही अब सहारो है।। तर्ज – एक मुलाकात जरुरी है।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे