जिस दिन बाबा तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा,
तन मन मेरा तुझको अर्पण होगा,
जिस दिन भोलेजी तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।।
तर्ज – झिलमिल सितारों का आँगन
मेरे मन के मंदिर में मैं तुझको बिठाऊंगा,
भाव भरे उपहार तेरे चरणों में चढ़ाऊंगा,
असुवन की धारा से वंदन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।।
तेरा मेरा रिश्ता बाबा बहुत पुराना,
मुझको बाबा जी मेरे कभी ना भुलाना,
ध्यान तेरा मुझे निशदिन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।।
जैसा भी करोगे मुझको वैसा मंजूर है,
दृष्टि दया की तेरी पाना तो जरूर है,
तेरी कृपा से मन दर्पण होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।।
जिस दिन बाबा तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा,
तन मन मेरा तुझको अर्पण होगा,
जिस दिन भोले जी तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।।
jis din baba tera darshan hoga bhajanjis din baba tera darshan hoga bhajan lyricsjis din baba tera darshan hoga bhajan lyrics in hindijis din baba tera darshan hoga hindi bhajan lyricsjis din baba tera darshan hoga hindi lyricsjis din baba tera darshan hoga in writtenjis din baba tera darshan hoga lyricsjis din baba tera darshan hoga lyrics in hindijis din baba tera darshan hoga us din safal mera jivan hogalyrics of jis din baba tera darshan hoganew filmi tarj bhajanजिस दिन बाबा तेरा दर्शन होगा भजन लिरिक्स
Bahut sunder