जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है भजन लिरिक्स

जरा देर ठहरो राम,
तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के,
देखा नहीं है।।



कैसी घडी आज,

जीवन की आई,
अपने ही प्राणो की,
करते विदाई,
अब ये अयोध्या,
अब ये अयोध्या हमारी नहीं है,
अभी हमने जी भर के,
देखा नहीं है।।



माता कौशल्या की,

आँखों के तारे,
दशरथ जी के हो,
राज दुलारे,
कभी ये अयोध्या को,
भुलाना नहीं है,
अभी हमने जी भर के,
देखा नहीं है।।



जाओ प्रभु अब,

समय हो रहा है,
घरो का उजाला भी,
कम हो रहा है,
अँधेरी निशा का,
ठिकाना नहीं है,
अभी हमने जी भर के,
देखा नहीं है।।



जरा देर ठहरो राम,

तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के,
देखा नहीं है,
जरा देर ठहरो भगवन,
तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के,
देखा नहीं है।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

डाल रही वरमाला अब तो जानकी श्री राम विवाह भजन लिरिक्स

डाल रही वरमाला अब तो जानकी श्री राम विवाह भजन लिरिक्स

डाल रही वरमाला अब तो जानकी, दोहा – धनुष तोड़ा शिव जी का, श्री राम जी ने, जनक नंदनी मन में हर्षा गई है, विधाता मेरी पूर्ण की कामनाएं, ख़ुशी…

मन नो मोरलियो रटे तारु नाम म्हारी झोपड़िये आवो म्हारा राम

मन नो मोरलियो रटे तारु नाम म्हारी झोपड़िये आवो म्हारा राम भजन लिरिक्स

मन नो मोरलियो, रटे तारु नाम, म्हारी झोपड़िये, आवो म्हारा राम, एक वार आवी पुर, हईया केरी हाम, म्हारी झोपड़िये, आवो म्हारा राम।bd। सूरज उगे ने म्हारी, उगती रे आशा,…

भगवान तुम्हारे चरणों में मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ भजन लिरिक्स

भगवान तुम्हारे चरणों में मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ भजन लिरिक्स

भगवान तुम्हारे चरणों में, मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ, वाणी मैं तनिक मिठास नही, पर विनय सुनाने आया हूँ।। तर्ज – दिल लूटने वाले जादूगर। प्रभु का चरणामृत लेने को, है…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

5 thoughts on “जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है भजन लिरिक्स”

  1. बहुत ही मन को भाव विभोर कर दिया। कई बार सुना पर दिल नही भरा और सुनने को जी चाह रहा है।

    Reply

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे