हाथ में भगवा उठाए जय बोलो श्री राम की

हाथ में भगवा उठाए,
जय बोलो श्री राम की,
जय बोलो श्री राम की,
जय कौशल्या लाल की,
हाथ मे भगवा उठाए,
जय बोलो श्री राम की।।



तुमको पुकारती ये,

भूमि भारत मात की,
चल पड़ो ऐ हिन्दू तुम्हे,
कसम हिंदुस्तान की,
वीरों के बलिदान की,
हाथ मे भगवा उठाए,
जय बोलो श्री राम की।।



ऋषि मुनि संत सभी,

देव हर्षाए है,
भारत माँ के वीर हिन्दू,
भगवा लेकर आए है,
चलो सारे हिन्दू बात,
छोड़ जात पात की,
हाथ मे भगवा उठाए,
जय बोलो श्री राम की।।



केसरिया तिलक है और,

हाथों में आरती,
भूमि का रथ है और,
पवन देव सारथि,
चमक रही ज्योति आज,
हिन्दू के ललाट की,
हाथ मे भगवा उठाए,
जय बोलो श्री राम की।।



हाथ में भगवा उठाए,

जय बोलो श्री राम की,
जय बोलो श्री राम की,
जय कौशल्या लाल की,
हाथ मे भगवा उठाए,
जय बोलो श्री राम की।।

Suggested By –
पंकज बेरवा, 7568470715


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मैंने छोड़ा जगत जंजाल उदित नारायण भजन लिरिक्स

मैंने छोड़ा जगत जंजाल उदित नारायण भजन लिरिक्स

मैंने छोड़ा जगत जंजाल, राम गुण गाने लगा, राम नाम की धुन में बहकर, जीवन सफल बनाने लगा, मैने छोड़ा जगत जंजाल, राम गुण गाने लगा।। ये माया है बहता…

श्री राम तेरी महिमा से काम हो गया है भजन लिरिक्स

श्री राम तेरी महिमा से काम हो गया है भजन लिरिक्स

श्री राम तेरी महिमा से, काम हो गया है, मंदिर बनेगा रास्ता, आसान हो गया, श्री राम तेरी महिमा से, काम हो गया है।। संतो की सच्ची मेहनत, सुनली मेरे…

अब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण चाहिए भजन लिरिक्स

अब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण चाहिए भजन लिरिक्स

अब अयोध्या में राम मंदिर का, निर्माण चाहिए।। बोलो राम मंदिर कब बनेगा, पूछे राम भक्तो से अयोध्या, जा रही है आबरू महासंग्राम चाहिए, जा रही है आबरू महासंग्राम चाहिए,…

जानकी नाथ सहाय करे जब कौन बिगाड़ करे नर तेरो लिरिक्स

जानकी नाथ सहाय करे जब कौन बिगाड़ करे नर तेरो लिरिक्स

जानकी नाथ सहाय करे जब, कौन बिगाड़ करे नर तेरो।। सुरज मंगल सोम भृगु सुत, बुध और गुरु वरदायक तेरो, राहु केतु की नाहिं गम्यता, संग शनीचर होत हुचेरो। जानकी…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे