जबसे मुझे ये तेरा दरबार मिला है भजन लिरिक्स

जबसे मुझे ये तेरा दरबार मिला है,
प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है,
प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है,
नजरो को जबसे तेरा दीदार मिला है,
प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है,
प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है।।

तर्ज – दिल जाने जिगर तुझपे।



इतना सा साथ ज़िंदगी का फ़साना,

ना कोई मंजिल थी ना था ठिकाना,
दर आया जबसे लगता है तबसे,
दर आया जबसे लगता है तबसे,
बेघर को जैसे घर बार मिला है,
प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है,
प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है।।



तुम बिन थी ये ज़िंदगी खाली खाली,

बे-नूर थी मेरी होली दिवाली,
तुमको पाया तो जीना आया,
तुमको पाया तो जीना आया,
बेचैन दिल को करार मिला है,
प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है,
प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है।।



दुनिया के रिश्तो में खुशियों को खोजा,

फिर भी ना हल्का हुआ गम का बोझा,
तेरी शरण में तेरे भजन में,
तेरी शरण में तेरे भजन में,
‘सोनू’ को जीवन का सार मिला है,
प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है,
प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है।।



जबसे मुझे ये तेरा दरबार मिला है,

प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है,
प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है,
नजरो को जबसे तेरा दीदार मिला है,
प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है,
प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है।।

स्वर – रेशमी जी शर्मा।
प्रेषक – कोमल जी छाबडा।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

दीवाना मुझको बनाये रे ओ श्याम तेरी मुरलिया लिरिक्स

दीवाना मुझको बनाये रे ओ श्याम तेरी मुरलिया लिरिक्स

दीवाना मुझको बनाये रे, ओ श्याम तेरी मुरलिया, रातों की निंदिया चुराए रे, रातों की निंदिया चुराए रे, ओ श्याम तेरी मुरलिया, दीवाना मुझको बनाए रे, ओ श्याम तेरी मुरलिया।।…

राख शरण गिरधारी साँवरे मैं बिना मोल को चेरो भजन लिरिक्स

राख शरण गिरिघारी साँवरे मैं बिना मोल को चेरो भजन लिरिक्स

राख शरण गिरधारी साँवरे, मैं बिना मोल को चेरो, हरी मैं जैसो तेसो तेरो, श्याम मैं जैसो तेसो तेरो।। – श्लोक – आप ठुकराओगे तो प्यारे, हम और कहाँ फिर…

गिरिराज की शरण में हमें मिल गया ठिकाना लिरिक्स

गिरिराज की शरण में हमें मिल गया ठिकाना लिरिक्स

गिरिराज की शरण में, हमें मिल गया ठिकाना, गिरिराज की तलहटी, नहीं छोड़ के है जाना, गिरीराज की शरण में, हमें मिल गया ठिकाना।bd। तर्ज – मुझे रास आ गया…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे