जब जीवन दुख से घिर जाए कोई बात समझ में ना आए लिरिक्स

जब जीवन दुख से घिर जाए,
कोई बात समझ में ना आए,
तुम करके भरोसा परम पिता का,
राम शरण में आ जाना,
तुम राम शरण में आ जाना।।



मानव जीवन में आकर के,

कुछ ऐसे भी क्षण आते है,
जहाँ ज्ञान विज्ञान तो क्या,
विद्वान फैल हो जाते है,
विज्ञान से बढ़के है ईश्वर,
तुम उनपे भरोसा कर जाना,
तुम करके भरोसा परम पिता का,
राम शरण में आ जाना,
तुम राम शरण में आ जाना।।



हर रूप में माया बैठी है,

उसकी पहचान पुरानी है,
ज्ञानी ध्यानी क्या जाने,
अज्ञानी तो अज्ञानी है,
वो बहुत ही रास रचाती है,
उसके फेरे में मत पड़ना,
तुम करके भरोसा परम पिता का,
राम शरण में आ जाना,
तुम राम शरण में आ जाना।।



जब जीवन दुख से घिर जाए,

कोई बात समझ में ना आए,
तुम करके भरोसा परम पिता का,
राम शरण में आ जाना,
तुम राम शरण में आ जाना।।

स्वर – धीरज कांत जी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जन मानस में गूंज रहा है जय श्री राम जय श्री राम भजन लिरिक्स

जन मानस में गूंज रहा है जय श्री राम जय श्री राम भजन लिरिक्स

जन मानस में गूंज रहा है, जय श्री राम जय श्री राम, प्राणो का आधार बना है, जय श्री राम जय श्री राम, भारत वर्ष हमारा, हुआ राममय सारा, एक…

श्री रामचन्द्र जी की आरती

श्री रामचन्द्र जी की आरती

श्री रामचन्द्र कृपालु भजु मन हरण भवभय दारुणं । नवकंज लोचन, कंजमुख, करकुंज, पदकंजारुणं॥ श्री राम जय जय राम। कंदर्प अगणित अमित छबि, नवनीलनीरद सुन्दरं । पट पीत मानहु तडीत…

राम आ गए धन्य भाग्य शबरी हर्षाए भजन लिरिक्स

राम आ गए धन्य भाग्य शबरी हर्षाए भजन लिरिक्स

राम आ गए, धन्य भाग्य शबरी हर्षाए।। तर्ज – लो आ गयी उनकी याद। आँखों में प्रेम आंसू, चरणों को धो रही है, मारे ख़ुशी के शबरी, व्याकुल सी हो…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे