जब भी मुसीबत आई है तूने लाज बचाई है लिरिक्स

जब भी मुसीबत आई है तूने लाज बचाई है लिरिक्स
कृष्ण भजन

जब भी मुसीबत आई है,
तूने लाज बचाई है,
आज भी तेरा,
रस्ता देख रहे हम,
जल्दी आ जाओ,
वरना रो देंगे हम।।



थाम ले मेरी जीवन डोरी,

श्याम धनी सरकार,
तुझसे ही बस आस लगाई,
लीले के असवार,
मेरी जीवन नैया जो,
हिचकोले गर खाए तो,
माझी बनकर,
पार लगाना मोहन,
जल्दी आ जाओ,
वरना रो देंगे हम।।



ये छोटी सी अरदास है मेरा,

हाथ पकड़ रखना,
बुरा हूँ चाहे भला हूँ मेरी,
ख़ैर ख़बर रखना,
सही ग़लत मैं जैसा हूं,
आखिर बेटा तेरा हूं,
मुझको तेरे होते,
कैसा है ग़म,
जल्दी आ जाओ,
वरना रो देंगे हम।।



मन में सबके विश्वास है पूरा,

आएंगे बाबा श्याम,
दिल में छुपी जो वो बात करूंगा,
मैं साँवरिया के साथ,
सामने तेरे बैठूंगा,
एकटक तुझको देखूंगा,
‘सचिन’ का दिल ये,
जब तक जाए ना भर,
जल्दी आ जाओ,
वरना रो देंगे हम।।



जब भी मुसीबत आई है,

तूने लाज बचाई है,
आज भी तेरा,
रस्ता देख रहे हम,
जल्दी आ जाओ,
वरना रो देंगे हम।।

Singer – Mayur Gupta


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे