हम श्याम बिहारी के चेले है भजन लिरिक्स

हम श्याम बिहारी के चेले है,
बीत गए जग दास पुराने,
दाता के दर पे ही खेले है,
श्याम बिहारी के चेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं।।

तर्ज – जब प्यार किया तो।



कितना भादो जेठ भतेरा,

कितना कार्तिक घनेरा,
छोटे से जीवन में ही देखे,
हमने कितने मेले है,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं।।



देखि कितनी ही मोड़ी निवाई,

श्याम धणी ही सारी निभाई,
तूफान भरे जीवन से पूछो,
कितने ही संकट झेले है,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं।।



टेडी नज़र से कितने निहारे,

भक्त बडेरा ही काज सवारे,
श्याम बहादुर जी साथ हमारे,
सोच ना लेना अकेले है,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं।।



टेढ़ी मेढ़ी बातां में वो ही,

समझे चतुर खिलाडी वो सोही,
श्याम धणी भक्तां को भिड़ी,
देखो जद ही नवेले है,
Bhajan Diary Lyrics,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं।।



हम श्याम बिहारी के चेले है,

बीत गए जग दास पुराने,
दाता के दर पे ही खेले है,
श्याम बिहारी के चेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं।।

Singer – Shubham Rupam


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरा श्याम बसा मेरे दिल में भजन लिरिक्स

मेरा श्याम बसा मेरे दिल में भजन लिरिक्स

मेरा श्याम बसा मेरे दिल में, धड़कन बनकर ये धड़कता है, परछाईं जैसे संग चले, मेरा श्याम सदा संग रहता है, लागी मेरी लगन, लागी मेरी लगन, बाबा से है…

खाटू वाले मेरे श्याम बाबा तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है लिरिक्स

खाटू वाले मेरे श्याम बाबा तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है लिरिक्स

खाटू वाले मेरे श्याम बाबा, तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है।। तर्ज – मेरे बाँके बिहारी सांवरिया। मैंने श्याम श्याम तुझको पुकारा, तेरे नामो का लेकर सहारा, लोग भक्तो को…

मिल कहो गर्व से हिन्दू है हम यह हिन्दूस्तान हमारा लिरिक्स

मिल कहो गर्व से हिन्दू है हम यह हिन्दूस्तान हमारा लिरिक्स

मिल कहो गर्व से हिन्दू है हम, यह हिन्दूस्तान हमारा, था स्वामी जी का नारा, था स्वामी जी का नारा, है उस सपुत की सार्द सती जो, भारत माँ का…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “हम श्याम बिहारी के चेले है भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे