हम सांवरिया तेरे सहारे है भजन लिरिक्स

हम सांवरिया तेरे सहारे है भजन लिरिक्स

चाहे हारे है बेचारे है,
चाहे हारे है गम के मारे है,
हम सांवरिया तेरे सहारे है,
हम साँवरिया तेरे सहारे है,
मुश्किल है कठिनाई है,
आँख चाहे भर आयी है,
पर सांवरिया तेरे प्यारे है,
साँवरिया तेरे सहारे है।bd।



दुनिया से क्या कहूं,

साथ ना देता कोई,
हारे का तू है सहारा,
गम हरेगा तू ही,
तू नैया है खिवैया है,
डुबो को पार उतारे है,
हम साँवरिया तेरे सहारे है,
साँवरिया तेरे सहारे है।bd।



दीनो के नाथ तुम,

दे दो ना साथ तुम,
गिरने ना मुझको तुम दोगे,
थाम लोगे तुम,
यही सोचकर सांवरिया,
हम तुमको आज पुकारे है,
Bhajan Diary Lyrics,
हम साँवरिया तेरे सहारे है,
साँवरिया तेरे सहारे है।bd।



चाहे हारे है बेचारे है,

चाहे हारे है गम के मारे है,
हम सांवरिया तेरे सहारे है,
हम साँवरिया तेरे सहारे है,
मुश्किल है कठिनाई है,
आँख चाहे भर आयी है,
पर सांवरिया तेरे प्यारे है,
साँवरिया तेरे सहारे है।bd।

Singer – Kanhiya Mittal Ji


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे