हम हो गए राधा रानी के चित्र विचित्र भजन लिरिक्स

हम हाथ उठाकर कहते है,
हम हो गए राधा रानी के,
वृन्दावन की महारानी के,
हम हाथ उठाकर कहते है,
हम हो गए राधा रानी के।।



ऊँचे बरसाने वारि के,

राधे कान्हा की प्यारी के,
राधे वृषभान दुलारी के,
राधे संतो की प्यारी के,
हम भुजा उठाकर कहते है,
हम हो गए राधा रानी के।।



हम गली गली में कहते है,

हम डगर डगर में में कहते है,
हम नगर नगर में में कहते है,
हम हाथ उठाकर कहते है,
हम हो गए राधा रानी के।।



हम कल थे राधा रानी के,

हम आज भी राधा रानी के,
हम कल भी राधा रानी के,
हम हाथ उठाकर कहते है,
सदा रहेंगे राधा रानी के।।



कोई भला कहे कोई बुरा कहे,

अजी कहने दो जो भी कहता रहे,
हम नाच नाच के कहते है,
हम हो गए राधा रानी के,
हम हाथ उठाकर कहते है,
हम हो गए राधा रानी के।।



हम हाथ उठाकर कहते है,

हम हो गए राधा रानी के,
वृन्दावन की महारानी के,
हम हाथ उठाकर कहते है,
हम हो गए राधा रानी के।।

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

हे राधा रानी मत जइयो तुम दूर भजन लिरिक्स

हे राधा रानी मत जइयो तुम दूर भजन लिरिक्स

हे राधा रानी, मत जइयो तुम दूर, मेरी लाड़ली प्यारी, मत जइयो तुम दूर, तुम हो परम उदार स्वामिनी, कर दो क्षमा कसूर, मेरी लाड़ली प्यारी, मत जइयो तुम दूर।।…

नही मैं अकेला मेरे साथ तू है मेरा नाथ तू है भजन लिरिक्स

नही मैं अकेला मेरे साथ तू है मेरा नाथ तू है भजन लिरिक्स

नही मैं अकेला मेरे साथ तू है, मेरा नाथ तू है मेरे साथ तू है।। चला जा रहा हूँ मैं, राहो पे तुम्हारी, राहो पे आए जो, तूफान भारी, थामे…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “हम हो गए राधा रानी के चित्र विचित्र भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे