हे दीनबंधु दयालु कहाँ हो भजन लिरिक्स

हे दीनबंधु दयालु कहाँ हो,
मैं ग़म का मारा,
लेने सहारा,
आया हूँ दर पे तेरे,
मुझे भी निभाओ,
हे दीनबंधू दयालु कहाँ हो।।

तर्ज – मुझे श्याम अपने गले से।



आ गया मैं शरण,

साँवरे आपकी,
है उम्मीदें बड़ी,
मुझको इंसाफ की,
खड़ा हूँ मैं बाबा,
तेरे कठघरे में,
न्यायधीष मेरा भी,
न्याय चुकाओ,
हे दीनबंधू दयालु कहाँ हो।।



जा के किस से कहूँ,

मैं मेरी बेबसी,
जग उड़ाने लगा,
अब तो मेरी हँसी,
प्रभु तुमको अपने,
वचन की कसम है,
माँ को दिया वो,
फ़र्ज़ निभाओ,
हे दीनबंधू दयालु कहाँ हो।।



तुच्छ हूँ मैं प्रभु,

सर्वव्यापी है तू,
दोष मुझमें कई,
मैं हूँ पापी प्रभु,
निर्दोष हैं पर,
परिवार मेरा,
जग के सितम से ‘माधव’,
उनको बचाओ,
हे दीनबंधू दयालु कहाँ हो।।



हे दीनबंधु दयालु कहाँ हो,

मैं ग़म का मारा,
लेने सहारा,
आया हूँ दर पे तेरे,
मुझे भी निभाओ,
हे दीनबंधू दयालु कहाँ हो।।

Singer – Shubham Rupam


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

खाटू वाले श्याम बाबा आया हूँ दर पे भजन लिरिक्स

खाटू वाले श्याम बाबा आया हूँ दर पे दे दो सहारा भजन लिरिक्स

खाटू वाले श्याम बाबा, आया हूँ दर पे दे दो सहारा। तर्ज – शिर्डी वाले साईं बाबा। श्लोक – ज़माने में कहाँ, टूटी हुई तस्वीर बनती है, तेरे दरबार में…

कन्हैया नाम है तेरा तो नैया पार कर देना भजन लिरिक्स

कन्हैया नाम है तेरा तो नैया पार कर देना भजन लिरिक्स

कन्हैया नाम है तेरा, तो नैया पार कर देना, अरे ओ बांसुरी वाले, सुनो भक्तो के रखवाले, कन्हैया नाम हैं तेरा, तो नैया पार कर देना।। तर्ज – ये मेरा प्रेम…

लेके हाथों में निशान दर पे आया पहली बार लिरिक्स

लेके हाथों में निशान दर पे आया पहली बार लिरिक्स

लेके हाथों में निशान, दर पे आया पहली बार, खाटू वाले से अपनी, मुलाक़ात हो गई, लेके हाथो में निशान।। तर्ज – लेके पहला पहला। मैंने सुना था बाबा, हारे…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे