आया रे जनमदिन श्याम धणी का भजन लिरिक्स

आया रे जनमदिन श्याम धणी का,
उत्सव आया महाबली का,
छाई हैं खुशियाँ अपार,
नाचेंगे सब झूम झूम के,
नाचेंगे सब झूम झूम के,
छाई हैं खुशियाँ अपार,
नाचेंगे सब झूम झूम के।।

तर्ज – म्हारी रे मंगेतर।



माखन मिशरी केक मँगाओ,

छप्पन तरह के भोग लगाओ,
जीमेगा मेरा सरकार,
नाचेंगे सब झूम झूम के,
छाई हैं खुशियाँ अपार,
नाचेंगे सब झूम झूम के।।



हैप्पी बर्थडे आज मना लो,

दिल से माँगो पल में पा लो,
सच्चा है तेरा दरबार,
नाचेंगे सब झूम झूम के,
छाई हैं खुशियाँ अपार,
नाचेंगे सब झूम झूम के।।



तेरी माया तू ही जाने,

प्रेमी तेरे हैं दीवाने,
द्वारे पे लगी है कतार,
नाचेंगे सब झूम झूम के,
छाई हैं खुशियाँ अपार,
नाचेंगे सब झूम झूम के।।



‘माही’ तेरे भजन सुनाता,

अपने दिल की तुम्हे बताता,
कर लेना स्वीकार,
नाचेंगे सब झूम झूम के,
छाई हैं खुशियाँ अपार,
नाचेंगे सब झूम झूम के।।



आया रे जनमदिन श्याम धणी का,

उत्सव आया महाबली का,
छाई हैं खुशियाँ अपार,
नाचेंगे सब झूम झूम के,
नाचेंगे सब झूम झूम के,
छाई हैं खुशियाँ अपार,
नाचेंगे सब झूम झूम के।।

स्वर – महेश माहि।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेहंदी लगवा लो जी मिलकर सारे श्याम नाम की लिरिक्स

मेहंदी लगवा लो जी मिलकर सारे श्याम नाम की लिरिक्स

मेहंदी लगवा लो जी मिलकर, सारे श्याम नाम की, किरपा हो जाएगी पलभर माहि, बाबा श्याम की।। मीरा बाई ने ये मेहन्दी लगाई, ऐसी रची मेहन्दी गिरधर में समाई, छोड़…

खाटू वाले श्याम मुझको भूल ना जाना भजन लिरिक्स

खाटू वाले श्याम मुझको भूल ना जाना भजन लिरिक्स

खाटू वाले श्याम मुझको, भूल ना जाना, आया शरण तेरी, तेरा दीवाना।bd। श्याम अपने दर का, बना ले तू नौकर, जिंदगी संवर जाए, खाऊं फिर ना ठोकर, तेरे सिवा मेरा,…

धीरे धीरे बंसी बजाए मेरा कान्हा भजन लिरिक्स

धीरे धीरे बंसी बजाए मेरा कान्हा भजन लिरिक्स

धीरे धीरे बंसी बजाए मेरा कान्हा, राधा नाचती आये रे, मेरा श्याम दीवाना।। तर्ज – मेरा लौंग गवाचा। दीवाना सब को कर जावे, कान्हा ऐसी बंसी बजावे, बंसी बजावे मुरली…

हर ग्यारस पे मुझको मेरे श्याम बुलाते है लिरिक्स

हर ग्यारस पे मुझको मेरे श्याम बुलाते है लिरिक्स

हर ग्यारस पे मुझको, मेरे श्याम बुलाते है, वो हाथ पकड़ मेरा, खाटू ले जाते है, हर ग्यारस पे मुझको, मेरे श्याम बुलाते है, वों हाथ पकड़ मेरा, खाटू ले…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे