हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की भजन लिरिक्स

हर वक़्त वजह ना पूछो,
मेरे मुस्काने की,
हस्ती ही ऐसी होती,
हर श्याम दीवाने की।।

तर्ज – सावन का महीना।



मुस्कान प्यारी मैंने,

सांवरे से पाई,
यही तो है श्याम नाम,
की साँची कमाई,
कीमत तुम क्या जानो,
अनमोल ख़ज़ाने की,
हस्ती हि ऐसी होती,
हर श्याम दीवाने की।।



पतझड़ सा जीवन अब तो,

हरा और भरा है,
रवि की तरह लाखों का,
जीवन तरा है,
चढ़ी खुमारी इसको,
अब श्याम तराने की,
हस्ती हि ऐसी होती,
हर श्याम दीवाने की।।



‘श्याम सहारा भक्तों का प्यारा,

लीले की सवारियां,
दीनो का ये दास कन्हैया,
करता रखवारियाँ,
खाटू बुलाता प्यार लुटाता,
भक्तों पे करता मेहरबानियां,
दीनो की ये करता रखवारियाँ।।’



देखो तो जाके एक बार,

खाटू का मौसम,
कसम से कहोगे,
जीवन हो गया रोशन,
नहीं ज़रूरत मुझको,
ज़्यादा फरमाने की,
करो तैयारी तुम भी,
संग में खाटू जाने की।।



हर वक़्त वजह ना पूछो,

मेरे मुस्काने की,
हस्ती ही ऐसी होती,
हर श्याम दीवाने की।।

Singer – Aamir Ali / Ravi Sharma


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

एक तमन्ना जीवन की मै दर्शन तेरे पा जाऊँ भजन लिरिक्स

एक तमन्ना जीवन की मैँ दर्शन तेरे पा जाऊँ

एक तमन्ना जीवन की मैँ दर्शन तेरे पा जाऊँ। (तर्ज :- एक तमन्ना जीवन की मैँ … फि॰ आँखेँ) एक तमन्ना जीवन की मैँ दर्शन तेरे पा जाऊँ। मेरी लगन…

जहाँ भी कीर्तन हो बाबा का लीले चढ़कर के आईये भजन लिरिक्स

जहाँ भी कीर्तन हो बाबा का लीले चढ़कर के आईये भजन लिरिक्स

जहाँ भी कीर्तन हो बाबा का, लीले चढ़कर के आईये, तेरा इतना लाड़ लड़ावांगा, तुम देखते रहियो।। तर्ज – झूठ बोले कौआ काटे। तेरे केसर तिलक लगावांगा, चांदी का छतर…

अब सौंप दी है तुझको पतवार सांवरे भजन लिरिक्स

अब सौंप दी है तुझको पतवार सांवरे भजन लिरिक्स

जीवन की है नैया, मझधार सांवरे, अब सौंप दी है तुझको, पतवार सांवरे।। तर्ज – अफसाना लिख रही हूँ। संकटो से बाबा, तुम ही बचाते हो, तुम ही बचाते हो,…

सवरती है तक़दीर खाटू धाम जाने से भजन लिरिक्स

सवरती है तक़दीर खाटू धाम जाने से भजन लिरिक्स

टूटी लकीरे भी हो हाथों में, तो सवरती है तक़दीर, खाटू धाम जाने से, तो संवरती है तक़दीर, खाटू धाम जाने से।। तर्ज – चूड़ी जो खनकी। डगमग डगमग नैया…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे