हारे के सहारे हो,
के झूठी इस दुनिया में,
तुम ही तो हमारे हो।bd।
तर्ज – हुस्न पहाड़ों का।
अपनों ने ही मुझको,
पग पग पे लूटा,
अपनों ने ही मुझको,
पग पग पे लूटा,
जिनपे भरोसा था,
वो भी है टुटा,
जिनपे भरोसा था,
वो भी है टुटा,
धीरज हमारे हो,
के झूठी इस दुनिया में,
तुम ही तो हमारे हो।bd।
दिल की जिसे मैंने,
हालत बताई,
दिल की जिसे मैंने,
हालत बताई,
उन सब ने की मेरी,
जग में हसाई,
उन सब ने की मेरी,
जग में हसाई,
दिल के सहारे हो,
के झूठी इस दुनिया में,
तुम ही तो हमारे हो।bd।
हरदम रहे तेरे,
दर पे ठिकाना,
हरदम रहे तेरे,
दर पे ठिकाना,
‘स्नेह’ को सेवा में,
अपनी लगाना,
‘स्नेह’ को सेवा में,
अपनी लगाना,
प्राणों से प्यारे हो,
के झूठी इस दुनिया में,
तुम ही तो हमारे हो।bd।
हारे के सहारे हो,
के झूठी इस दुनिया में,
तुम ही तो हमारे हो।bd।
Singer – Mukesh Bagda Ji