हारा हूँ मैं जग से प्रभु तुम्हे मुझको जिताना है भजन लिरिक्स

हारा हूँ मैं जग से प्रभु तुम्हे मुझको जिताना है भजन लिरिक्स

हारा हूँ मैं जग से प्रभु,
तुम्हे मुझको जिताना है,
तेरा दर ही मेरा बाबा,
आखरी ठिकाना है,
हारा हूँ मै जग से प्रभु,
तुम्हे मुझको जिताना है।।

तर्ज – होंठों से छू लो।



दुनिया के थपेड़ो ने,

मुझे जख्म दिए गहरे,
दिल से ना कोई अपना,
बस नाम के है मेरे,
कैसे मैं कहूं तुमको,
कैसे मैं कहूं तुमको,
क्या कहता जमाना है,
तेरा दर ही मेरा बाबा,
आखरी ठिकाना है,
हारा हूँ मै जग से प्रभु,
तुम्हे मुझको जिताना है।।



कुछ बातें है मन की,

बस तुमसे ही करनी है,
अनसुनी ना करना,
नहीं और से कहनी है,
एक तू ही मेरे बाबा,
एक तू ही मेरे बाबा,
जीने का बहाना है,
तेरा दर ही मेरा बाबा,
आखरी ठिकाना है,
हारा हूँ मै जग से प्रभु,
तुम्हे मुझको जिताना है।।



जख्मी है ये दिल मेरा,

और घाव पुराना है,
मेरी भी सुनो मेरे श्याम,
कहता है ये दीवाना है,
‘गुड्डू’ तेरे चरणों में,
‘गुड्डू’ तेरे चरणों में,
रखता अफसाना है,
Bhajan Diary Lyrics,
तेरा दर ही मेरा बाबा,
आखरी ठिकाना है,
हारा हूँ मै जग से प्रभु,
तुम्हे मुझको जिताना है।।



हारा हूँ मैं जग से प्रभु,

तुम्हे मुझको जिताना है,
तेरा दर ही मेरा बाबा,
आखरी ठिकाना है,
हारा हूँ मै जग से प्रभु,
तुम्हे मुझको जिताना है।।

Singer – Prakash Odeka


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे