हर ख़ुशी मिलती मुझे खाटू आ जाने से लिरिक्स

हर ख़ुशी मिलती मुझे खाटू आ जाने से लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

फूलों में नज़ारों में ना यारों की,
महफ़िल सजाने से,
जो ख़ुशी मिलती मुझे,
खाटू आ जाने से,
खाटू आ जाने से,
श्याम दरस पाने से,
हर ख़ुशी मिलती मुझे,
खाटू आ जाने से।।
har khushi milti mujhe khatu aa jane se lyrics
तर्ज – आपके आ जाने से।



जबसे देखी है रौनक,

तेरे दरबार की,
फीकी फीकी लगती मुझको,
रंगत हर त्यौहार की,
होली के रंगो से ना दिवाली के,
दीपक जलाने से,
जो ख़ुशी मिलती मुझे,
खाटू आ जाने से,
खाटू आ जाने से,
श्याम दरस पाने से।।



तेरे भजनों का जादू,

ऐसे सिर चढ़ गया,
और कहीं अब दिल नहीं लगता,
जब से दिल यहाँ लग गया,
गीतों से ना ग़ज़लों से ना सरगम से,
ना किसी तराने से,
जो ख़ुशी मिलती मुझे,
खाटू आ जाने से,
खाटू आ जाने से,
श्याम दरस पाने से।।



तेरी महिमा का वर्णन,

‘सोनू’ अब आम है,
तेरी बातें तेरी चर्चा,
हर घडी ये काम है,
किस्सों से कहानी से ना यादों से,
ना किसी फ़साने से,
जो ख़ुशी मिलती मुझे,
खाटू आ जाने से,
खाटू आ जाने से,
श्याम दरस पाने से।।



फूलों में नज़ारों में ना यारों की,

महफ़िल सजाने से,
जो ख़ुशी मिलती मुझे,
खाटू आ जाने से,
खाटू आ जाने से,
श्याम दरस पाने से,
हर ख़ुशी मिलती मुझे,
खाटू आ जाने से।।

Singer – Sona Jadhav


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे