कोई बांटे माखन मिश्री,
कोई बांटे लड्डू,
हैप्पी बर्थडे टू यू कृष्णा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
गली गली में शोर मचा है,
गली गली में शोर मचा है,
हर तरफ तू ही तू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू कृष्णा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू।bd।
मथुरा गोकुल वृंदावन में,
लहर खुशी की आई,
कृष्ण जन्म की मस्ती देखो,
चारों ओर है छाई,
कोई बन गई राधा कोई,
मीरा बांध के घुंघरू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू कृष्णा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू।bd।
आज खुशी का नहीं ठिकाना,
जन्मे कृष्ण कन्हैया,
मात यशोदा नंद बाबा संग,
नाचे दाऊ भैया,
झूम रहे है देव भी सारे,
झूम रहे है देव भी सारे,
झूमे ब्रह्मा विष्णु,
हैप्पी बर्थ डे टू यू कृष्णा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू।bd।
ये इत्र की बौछार से सारा,
घर आंगन महकाया,
रंग बिरंगे फूलों से तेरा
गजरा है बनवाया,
दूर दूर तक महक रही है,
दूर दूर तक महक रही है,
इन फूलों की खुशबू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू कृष्णा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू।bd।
कृष्णा तेरे नाम की मस्ती,
चारों ओर है छाई,
गली मोहल्ले और घरों में,
बांटे लोग बधाई,
जिधर मैं अपनी नजर घुमाऊं,
जिधर मैं अपनी नजर घुमाऊं,
है उधर तू ही तू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू कृष्णा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू।bd।
जन्मअष्टमी का ये दिन है,
कितना सुंदर प्यारा,
इस धरती से उस अंबर तक,
छाया अजब नजारा,
इस ‘राही’ के मन मंदिर में,
इस ‘राही’ के मन मंदिर में,
बस गया कान्हा तू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू कृष्णा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू।bd।
कोई बांटे माखन मिश्री,
कोई बांटे लड्डू,
हैप्पी बर्थडे टू यू कृष्णा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
गली गली में शोर मचा है,
गली गली में शोर मचा है,
हर तरफ तू ही तू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू कृष्णा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू।bd।
Singer – Upasana Mehta