हमें श्याम प्यारे है तेरी जररूत भजन लिरिक्स

हमें श्याम प्यारे है तेरी जररूत भजन लिरिक्स
कृष्ण भजनसंजय मित्तल भजन

हमें श्याम प्यारे है तेरी जररूत,
हमारे लिए क्या,
नहीं तुमको फुर्सत।।



कोई दूसरा ना कभी हमको भाया,

ये दुनिया का जलवा नहीं रास आया,
दिल पे तुम्हारी ही चलती हुकूमत,
हमारे लिए क्या,
नहीं तुमको फुर्सत,
हमें श्याम प्यारे।।



हुए हम तुम्हारे बनो तुम हमारे,

तेरी छत्र छाया में जीवन गुजारे,
लायक बने कुछ तुम्हारी बदौलत,
हमारे लिए क्या,
नहीं तुमको फुर्सत,
हमें श्याम प्यारे।।



छलकती हमारी ये आँखे डबा डब,

बता दो प्रभु वो घड़ी आयेगी कब,
छलकेगी तेरी भी आँखों से रहमत,
हमारे लिए क्या,
नहीं तुमको फुर्सत,
हमें श्याम प्यारे।।



‘बिन्नू’ की तेरे चरण में विनय है,

मेरे श्याम तेरा तो कोमल ह्रदय है,
गले से लगाना तुम्हारी है आदत,
हमारे लिए क्या,
नहीं तुमको फुर्सत,
हमें श्याम प्यारे।।



हमें श्याम प्यारे है तेरी जररूत,

हमारे लिए क्या,
नहीं तुमको फुर्सत,
हमें श्याम प्यारे।।

Singer : Sanjay Mittal


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे