है चाँद से ज्यादा सोना मेरा श्याम सलोना लिरिक्स

है चाँद से ज्यादा सोना,
मेरा श्याम सलोना,
मन लूट के ले गया मन मोना,
मेरा श्याम सलोना,
लट घुँघराली काली काली,
बातें सारी जादूवाली,
कर गया जादू टोना,
मेरा श्याम सलोना,
है चाँद से ज़्यादा सोणा,
मेरा श्याम सलोना।।



अंखियों से बातें करता है,

अधरों से कुछ बोले ना,
बाँध लिया बंसी की धुन से,
अब ये बंधन खोले ना,
देखूं तो मुस्काए,
पकडूं तो हाथ ना आए,
मेरे दिल से निकल ना जाए कहीं,
हाथों से फिसल ना जाए,
मक्खन का मक्खन का,
मक्खन का लगता लोना,
मेरा श्याम सलोना,
है चाँद से ज़्यादा सोणा,
मेरा श्याम सलोना।।



आगे आगे चले साँवरा,

पीछे पीछे डोलूँ मैं,
बैठे दो पल पास मेरे तो,
बात जिया की बोलूँ मैं,
छोड़ूँ ना हरजाई,
मिल जाए जो तेरी कलाई,
ऐसे कैसे जाने दूं,
तू है जन्मों की कमाई,
मिल जाए मिल जाए,
मिल जाए तो फिर नही खोना,
है चाँद से ज़्यादा सोणा,
मेरा श्याम सलोना।।



है चाँद से ज्यादा सोना,

मेरा श्याम सलोना,
मन लूट के ले गया मन मोना,
मेरा श्याम सलोना,
लट घुँघराली काली काली,
बातें सारी जादूवाली,
कर गया जादू टोना,
मेरा श्याम सलोना,
है चाँद से ज़्यादा सोणा,
मेरा श्याम सलोना।।

Singer – Mohit Lalwani & Devi Chitralekha Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरा खाटू वाला है पहचान मेरी श्याम भजन लिरिक्स

मेरा खाटू वाला है पहचान मेरी श्याम भजन लिरिक्स

मेरा खाटू वाला है पहचान मेरी, मिला श्याम जबसे बढ़ी शान मेरी, मेरा खाटु वाला है पहचान मेरी, मिला श्याम जबसे बढ़ी शान मेरी।। तर्ज – बने चाहे दुश्मन ज़माना…

हम पे है तेरा उपकार हम तो पले है तेरी छाव में भजन लिरिक्स

हम पे है तेरा उपकार हम तो पले है तेरी छाव में भजन लिरिक्स

हम पे है तेरा उपकार, ओ बाबा हम तो पले है, तेरी छाव में, हम पे हैं तेरा उपकार।। तर्ज – तुझको पुकारे मेरा। जब से जुड़ा हूँ तेरे, दरबार…

श्री श्याम कली अवतारी भजन लिरिक्स

श्री श्याम कली अवतारी भजन लिरिक्स

हर्ष मनाओ मंगल गाओ, करलो स्वागत की तैयारी, प्रगटे भीमसेन के लाडेसर, श्री श्याम कली अवतारी, दर्शन को अखियाँ तरस रही, फूलों की वर्षा बरस रही, कर माणक मोती दान,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे