गुरूदेव की महिमा गाये चरणों में शिश नवाये लिरिक्स

गुरूदेव दया के सागर है,
जो ज्ञान का दीप जलाये,
गुरूदेव की महिमा गाये,
चरणों में शिश नवाये।।

तर्ज – जहाँ डाल डाल पर।



जिनकी महीमा इतनी पावन है,

चार वेद जश गाये,
जो बडे़ बडे़ ज्ञानी ध्यानी,
गुरूदेव का ध्यान लगाये,
गुरूदेव का ध्यान लगाये,
जो अंधकार जिवन का हर कर,
ज्ञान की ज्योति जगाये,
गुरूदेव की महीमा गाये,
चरणों में शिश नवाये।।



है अहोभाग्य गुरूदेव मेरे,

जो चरणों में दी छाया,
मैं था अभीमानी धुर्त बड़ा,
मुझे अपने गले लगाया,
मुझे अपने गले लगाया,
मन से अभीमान मिटा करके,
मेरे सोये भाग्य जगाये,
गुरूदेव की महीमा गाये,
चरणों में शिश नवाये।।



जो सच्चे मन से याद करे,

गुरु पल में काज बनाये,
जो भाव भक्ति से करे सेवना,
भव सागर तीर जाये,
वो भव सागर तीर जाये,
गुरूदेव आपके चरणों में,
ये दास ‘देव’ जस गाये,
गुरूदेव की महीमा गाये,
चरणों में शिश नवाये।।



गुरूदेव दया के सागर है,

जो ज्ञान का दीप जलाये,
गुरूदेव की महिमा गाये,
चरणों में शिश नवाये।।

Singer – Dev Sharma Aama
8290376657


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरे साँवरे की है बात निराली भजन लिरिक्स

मेरे साँवरे की है बात निराली भजन लिरिक्स

मेरे साँवरे की है, बात निराली, की दर इनके आके, खिली डाली डाली।bd। तर्ज – बने चाहे दुश्मन। वो गर्दिश के दिन, जो बिताए तेरे बिन, सवालों की रातें, जवाबों…

श्याम सूरत है कितनी भली देखने सारी दुनिया चली लिरिक्स

श्याम सूरत है कितनी भली देखने सारी दुनिया चली लिरिक्स

श्याम सूरत है कितनी भली, देखने सारी दुनिया चली, चली चली चली चली खाटू चली, चली चली चली चली खाटू चली, श्याम सूरत हैं कितनी भली, देखने सारी दुनिया चली।।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे