गूंजे एक ही नाम जय श्री श्याम भजन लिरिक्स

गली गली बाज़ार में,
सात समंदर पार में,
गूंजे एक ही नाम,
जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम।।



मेला भरता है खाटू में,

बाबा के मंदिर में,
झोलियाँ भर जाती खाली,
बाबा के मंदिर से,
श्याम भरोसे है जो प्रेमी,
बोले एक ही नाम,
जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम।।



आयेंगे जब लीले चढ़के,

बाबा श्याम हमारे,
करेंगे स्वागत ज़ोर-शोर से,
मिलकर भक्त प्यारे,
धन्य है जिसकी जीवन में हो,
बाबा से पहचान,
जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम।।



झूम झूम कर नाचे प्रेमी,

बाबा के भजनों पे,
अनिल’ संग ‘रजनीश’ रिझाएँ,
बाबा को भजनों से,
बने हैं सारे जिसके काम,
उसकी जुबां पर एक ही नाम,
जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम।।



गली गली बाज़ार में,

सात समंदर पार में,
गूंजे एक ही नाम,
जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम।।

Singer – Rajneesh Sharma


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जाने किये क्या करम थे हमने जो ये दरबार मिला लिरिक्स

जाने किये क्या करम थे हमने जो ये दरबार मिला लिरिक्स

जाने किये क्या, करम थे हमने जो, ये दरबार मिला, मुझ जैसे नालायक को प्रभु, तेरा प्यार मिला।। मैं आया था लेकर दर पे, दर्द भरी आहें, पर तुमने जब…

जिस रथ पे बैठ श्री श्याम प्रभु भजन लिरिक्स

जिस रथ पे बैठ श्री श्याम प्रभु भजन लिरिक्स

जिस रथ पे बैठ श्री श्याम प्रभु, बनडा बनकर मुस्काता है, खुशियां उस और बरसती है, ये जिधर जिधर भी जाता है, जिस रथ पे बैंठ श्री श्याम प्रभु।। जय…

मेरे श्याम जैसा नहीं कोई दूजा भजन लिरिक्स

मेरे श्याम जैसा नहीं कोई दूजा भजन लिरिक्स

मेरे श्याम जैसा, नहीं कोई दूजा, सबसे बड़ी है, मेरे श्याम की पूजा, सबसे बड़ी है, मेरे श्याम की पूजा।। तर्ज – खाली दिल नईयो। इसको पुकारोगे, सहारा मिल जाएगा,…

हुकुम फरमाओ सांवरिया खड़ा हूँ सामने तेरे भजन लिरिक्स

हुकुम फरमाओ सांवरिया खड़ा हूँ सामने तेरे भजन लिरिक्स

हुकुम फरमाओ सांवरिया, खड़ा हूँ सामने तेरे, जरा बतलाओ सांवरिया, खड़ा हूँ सामने तेरे, हुकुम फरमाओ साँवरीया, खड़ा हूँ सामने तेरे।। तर्ज – जहाँ बनती है तकदीरे। मेरे हर मर्ज़…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे