होरी में लाज न कर गोरी होरी में भजन लिरिक्स

होरी में लाज न कर गोरी होरी में,
हां जी होरी में, हम्बे होरी में,
होरी मे लाज न कर गोरी होरी मे।।

तर्ज – नैना लड़ गए श्याम सलोने से।



हम ब्रज के रसिया तुम गोरी,

हम ब्रज के रसिया तुम गोरी,
हाँ हाँ रे रसिया,
ओ प्यारे रसिया,
हम ब्रज के रसिया तुम गोरी,
भली बनी है ये जोरि,
अरी भली बनी है ये जोरि होरी में,
होरी मे लाज न कर गोरी होरी मे।।



जो हमसो सूधो नाही खेले,

जो हमसो सूधो नाही खेले,
हाँ हाँ रे रसिया,
ओ प्यारे रसिया,
जो हमसो सूधो नाही खेले,
यार करेंगे बरजोरी,
हम यार करेंगे बरजोरी होरी में,
होरी मे लाज न कर गोरी होरी मे।।



नारायण अब निकसो द्वार पे,

नारायण अब निकसो द्वार पे,
हाँ हाँ रे रसिया,
ओ प्यारे रसिया,
नारायण अब निकसो द्वार पे,
छूटो नहीं बनके भोरी,
अरी छूटो नहीं बनके भोरी होरी में,
होरी मे लाज न कर गोरी होरी मे।।



होरी में लाज न कर गोरी होरी में,

हां जी होरी में, हम्बे होरी में,
होरी मे लाज न कर गोरी होरी मे।।

Singer : Sadhvi Purnima Didi


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

राधा से कर दे सगाई उमा लहरी भजन लिरिक्स

राधा से कर दे सगाई उमा लहरी भजन लिरिक्स

प्यारी ओ प्यारी मैया, ओ प्यारी प्यारी मैया, कहते है कृष्ण कन्हाई, राधा से कर दे सगाई, मेरी राधा से कर दे सगाई।। तर्ज – दुनिया बनाने वाले क्या तेरे…

मैं मोहनी मुरलिया मुकुट और मुरली का झगड़ा

मैं मोहनी मुरलिया मुकुट और मुरली का झगड़ा

मैं मोहनी मुरलिया, थामे रखता साँवरिया, श्याम के अधरो पे सजती हूँ, श्याम के संग मैं तो कब की हूँ, तू काहे को अकड़ा है, मेरा रुतबा बड़ा है। मैं…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे