घोगा आले साध बाबा मैने दर्श दिखादे न

घोगा आले साध बाबा,
मैने दर्श दिखादे न,
मैं बनूँ चरणा का दास,
मैने तू नौकर लाले न,
मैने तू नौकर लाले न,
मैने तू नौकर लाले न,
मै बनू चरणा का दास,
मैने तू नौकर लाले न।।



तेरे शेर और बकरी कट्टे थे,

कट्टे थे – 2,
जब धुने ऊपर बैठे थे,
बैठे थे – 2,
तू ना मिलनिया का भी बाबा,
मेल मिला दे स,
मै बनू चरणा का दास,
मैने तू नौकर लाले न।।



तेरा विष कंठे का झाड़ा स,

झाड़ा स – 2,
ना लगता कोई भाड़ा स,
भाड़ा स – 2,
हम आए सामण करे भंडारा,
भोग लगाले न,
मै बनू चरणा का दास,
मैने तू नौकर लाले न।।



दो भाई द्वारे आए थे,

आए थे – 2,
जब ध्यान हरी मै लाहरे थे ,
लाहरे थे – 2,
इन दो भाईयों के कुनबे तू,
पार लगादे न,
मै बनू चरणा का दास,
मैने तू नौकर लाले न।।



तेरा भजन कीर्तन करते है,

करते है – 2,
ना मोह माया पे मरते हैं,
मरते है – 2,
विकास भगत भी भजन बनावे,
पार लगादे न,
मै बनू चरणा का दास,
मैने तू नौकर लाले न।।



घोगा आले साध बाबा,

मैने दर्श दिखादे न,
मैं बनूँ चरणा का दास,
मैने तू नौकर लाले न,
मैने तू नौकर लाले न,
मैने तू नौकर लाले न,
मै बनू चरणा का दास,
मैने तू नौकर लाले न।।

Singer / Writer – Vikas Bhardwaj
9910229821


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरी नैया लगी है किनारे प मैं वारि जाऊ पितर दादा थारे प

मेरी नैया लगी है किनारे प मैं वारि जाऊ पितर दादा थारे प

मेरी नैया लगी है किनारे प, मैं वारि जाऊ पितर दादा थारे प।। पितर दादा मेहर फिरा दे, उजड़ा मेरा संसार बसा दे, कुछ दया करो दादा महारे प, मैं…

बाबा मन्नै करया चालीसा तेरा खेत के कोठड़े प डेरा

बाबा मन्नै करया चालीसा तेरा खेत के कोठड़े प डेरा

बाबा मन्नै करया चालीसा तेरा, खेत के कोठड़े प डेरा, हो तेरा भजन करुं दिन रात, मन्नै दर्शन दे बालाजी।। तन प बांधया लाल लंगोटा, चालीस दिन धरती में लोटया,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे