गौरा मेहंदी लगाओ भजन लिरिक्स

मेरी भोले से हो गई बात,
लेके आयेंगे वो बारात,
गौरा मेहंदी लगाओ,
ओ गौरा मेंहदी लगाओ।।



गरुड़ सवारी विष्णु चले है,

विष्णु चले संग ब्रह्मा चले है,
और नारद भी आयेंगे साथ,
गौरा मेंहदी लगाओ,
ओ गौरा मेंहदी लगाओ।।



हाथी न घोड़े न होगी सवारी,

भूतों प्रेतों की पलटन है सारी,
होगी नंदी गणों की बारात,
गौरा मेंहदी लगाओ,
ओ गौरा मेंहदी लगाओ।।



भोले की जटा में रहती है गंगा,

हाथों में डमरू मस्तक पे चंदा,
वो तो नंदी पे होंगे सवार,
गौरा मेंहदी लगाओ,
ओ गौरा मेंहदी लगाओ।।



देखो बाराती कैसे निराले,

पीते है भर भर भांगिया के प्याले,
वो तो घोटा लगाएं दिन रात,
गौरा मेंहदी लगाओ,
ओ गौरा मेंहदी लगाओ।।



भोले की आ गई देखो सवारी,

पिया मिलन की आ गई बारी,
अब तो फेरे भी होंगे सात,
गौरा मेंहदी लगाओ,
ओ गौरा मेंहदी लगाओ।।



मेरी भोले से हो गई बात,

लेके आयेंगे वो बारात,
गौरा मेहंदी लगाओ,
ओ गौरा मेंहदी लगाओ।।

Singer / Upload – Priya Sajan
8168935277


By Shekhar Mourya

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *