गौरा जी का लाला,
तकदीर बदलने वाला,
बुद्धि को बढ़ाने वाला,
वो सब कुछ देने वाला,
गोरा जी का लाला,
तकदीर बदलने वाला।।
एकदंत प्रभु दयावंत,
चारभुजा हो धारी,
चारभुजा हो धारी,
चूहा वाहन प्रभु तुम्हारा,
तकदीर बदलने वाला,
गोरा जी का लाला,
तकदीर बदलने वाला।।
अंधों को प्रभु आंखें देते,
कोडिन को प्रभु काया,
कोडिन को प्रभु काया,
बांझन को देते लाला,
तकदीर बदलने वाला,
गोरा जी का लाला,
तकदीर बदलने वाला।।
कोई चढ़ावे केला सेवफल,
कोई चढ़ाई मोदक,
कोई चढ़ावे मोदक,
कोई लाए फूल की माला,
तकदीर बदलने वाला,
गोरा जी का लाला,
तकदीर बदलने वाला।।
गौरा जी का लाला,
तकदीर बदलने वाला,
बुद्धि को बढ़ाने वाला,
वो सब कुछ देने वाला,
गोरा जी का लाला,
तकदीर बदलने वाला।।
Writer & Singer – Shivnarayan Agrawal
9755298575








