फागुन का महीना चलो मालपुरा दरबार लिरिक्स

फागुन का महीना,
चलो मालपुरा दरबार,
दादा गुरु संग होली,
हम खेलेंगे इस बार।।

तर्ज – सावन का महीना।



रंग रंगीला फागुन ये आया,

दादा गुरु ने मालपुरा बुलाया,
दूर दूर से आते है लाखो ही नर नार,
दादा गुरु संग होली,
हम खेलेंगे इस बार।।



दादा गुरु की दुनिया दीवानी है,

कुशल गुरु से मेरी प्रीत पुरानी है,
सोनू मालपुरा में आता रहूँ हरबार,
दादा गुरु संग होली,
हम खेलेंगे इस बार।।



अमावास को स्वर्ग सिधारे,

पूनम को दादा गुरुवर दर्श दिखाये,
उदयराज की अर्जी करली तुमने स्वीकार,
दादा गुरु संग होली,
हम खेलेंगे इस बार।।



फागुन का महीना,

चलो मालपुरा दरबार,
दादा गुरु संग होली,
हम खेलेंगे इस बार।।

Singer – Bhikham Jain
9438399999


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरे गुरुवर जहाँ आ जाए वहाँ लग जाता भक्तों का तांता

मेरे गुरुवर जहाँ आ जाए वहाँ लग जाता भक्तों का तांता

मेरे गुरुवर जहाँ आ जाए, वहाँ लग जाता भक्तों का तांता, मेरे गुरुवर जहाँ आ जाये, वहा खुशियों का मौसम है आता।। गुरु दर्शन की आस मन लेके, गुरु दर्शन…

अर्हम वन्दो जय पारस देवा भजन लिरिक्स

अर्हम वन्दो जय पारस देवा भजन लिरिक्स

अर्हम वन्दो जय पारस देवा, अर्हम वन्दो (वन्दो), वन्दो (वन्दो), जय पारस देवा, वन्दो (वन्दो), वन्दो (वन्दो), जय पारस देवा।। तर्ज – हर हर शम्भु। श्रीमज जिनेन्द्र,स्याद्दवाद नायक, तीर्थंकराय, दिगंबराय,…

अरिहंतो का ध्यान धरो निर्ग्रंथों का मान करो लिरिक्स

अरिहंतो का ध्यान धरो निर्ग्रंथों का मान करो लिरिक्स

अरिहंतो का ध्यान धरो, निर्ग्रंथों का मान करो, जिनवाणी को शीश नमाकर, धरो हृदय साभार, कि तेरा मानुष जनम अनमोल, अरिहंतो का ध्यान धरों।। अनादि से कर्मों ने, तुझको सताया,…

दे दो दर्शन प्रभु नेमीनाथ प्रभु भजन लिरिक्स

दे दो दर्शन प्रभु नेमीनाथ प्रभु भजन लिरिक्स

दे दो दर्शन प्रभु नेमीनाथ प्रभु, मन मेरा तेरे बिन कहीं लगता नहीं, कोई तेरे सिवा मेरी सुनता नहीं, भूल ऐसी भी ये मुझसे क्या हो गई, दर पे दादा…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे