एक सवाल है इस प्रेमी का खाटू श्याम भजन लिरिक्स

एक सवाल है इस प्रेमी का,
तू बता दे श्याम मुझसे,
प्रेम तुझको है की नहीं।।

तर्ज – तुमसे बढ़कर दुनिया में ना।



हम तो है तेरे दीवाने,

दुनिया से हो गए बेगाने,
हम तो है तेरे दीवाने,
दुनिया से हो गए बेगाने,
तेरे सपने दिल में लगे सजाने,
हम तो है तेरे दीवाने,
फिर भी तेरी प्रीत न दिखती,
तू बता दे श्याम मुझसे,
प्रेम तुझको है की नहीं।

इक सवाल है इस प्रेमी का
तू बता दे श्याम मुझसे
प्रेम तुझको है की नहीं।।



चाहत है हटकर हमारी,

तेरी और मेरी हो यारी,
चाहत है हटकर हमारी,
तेरी और मेरी हो यारी,
देखे जलवा फिर ये दुनिया सारी,
चाहत है हटकर हमारी,
रिश्ता ये मंजूर नहीं क्या,
तू बता दे श्याम मुझसे,
प्रेम तुझको है की नहीं।

इक सवाल है इस प्रेमी का
तू बता दे श्याम मुझसे
प्रेम तुझको है की नहीं।।



कब तक चुप बैठोगे बोलो,

थक न जाए हम कुछ बोलो,
कब तक चुप बैठोगे बोलो,
थक न जाए हम कुछ बोलो,
अब तो अपनी शरण में ले लो,
कब तक चुप बैठोगे बोलो,
हम को कब तक परखोगे तुम
तू बता दे श्याम मुझसे
प्रेम तुझको है की नहीं।

इक सवाल है इस प्रेमी का
तू बता दे श्याम मुझसे
प्रेम तुझको है की नहीं।।



सपनो में मेरे तुम आते,

आकर फिर तुम मुस्कुराते,
सपनो में मेरे तुम आते,
आकर फिर तुम मुस्कुराते,
सामने होता हूँ तब क्यों सताते,
सपनो में मेरे तुम आते,
मिलता है क्या दिल को जलाकर,
तू बता दे श्याम मुझसे,
प्रेम तुझको है की नहीं।

एक सवाल है इस प्रेमी का
तू बता दे श्याम मुझसे
प्रेम तुझको है की नहीं।।

स्वर – संजय मित्तल जी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

तुमसे ही मिली खुशियां तुमसे ज़िंदगानी है भजन लिरिक्स

तुमसे ही मिली खुशियां तुमसे ज़िंदगानी है भजन लिरिक्स

तुमसे ही मिली खुशियां, तुमसे ज़िंदगानी है, जो कुछ भी मैं हूँ बाबा, तेरी मेहरबानी है, तुमसे ही मिली खुशियाँ, तुमसे ज़िंदगानी है।। तर्ज – एक प्यार का नगमा। सुना…

क्या ऐसी नाराज़ी है याद नहीं अब आती है लिरिक्स

क्या ऐसी नाराज़ी है याद नहीं अब आती है लिरिक्स

क्या ऐसी नाराज़ी है, याद नहीं अब आती है, क्या भूल गए वो वादा तेरा मेरा, टूट गया क्या रिश्ता मेरा तेरा।। ठोकर इतनी खाई मैंने, पल पल धोखे मिले,…

घुस गया तेरे घर मे चोर है किशन कन्हैया भजन लिरिक्स

घुस गया तेरे घर मे चोर है किशन कन्हैया भजन लिरिक्स

घुस गया तेरे घर मे चोर है किशन कन्हैया। मनसुख ने मचाया शोर सुन री गुजरिया। (तर्ज :- म्हारे हिवड़े मे नाचे मोर) घुस गया तेरे घर मे चोर, है…

मैंने पूछा हज़ारों बार मगर एक बार नहीं बोले भजन लिरिक्स

मैंने पूछा हज़ारों बार मगर एक बार नहीं बोले भजन लिरिक्स

मैंने पूछा हज़ारों बार, मगर एक बार नहीं बोले, मेरे आंसू बहे हर बार, मगर एक बार नहीं बोले, मैने पूछा हज़ारों बार, मगर एक बार नहीं बोले।। तर्ज –…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे