देख कर रामजी को जनक नंदिनी भजन लिरिक्स

देख कर रामजी को जनक नंदिनी,
बाग में वो खड़ी की खड़ी रह गई,
राम देखे सिया को सिया राम को,
चारो अखियां लड़ी की लड़ी रह गई,
देंखकर रामजी को जनक नंदिनी।।



एक सखी ने कहा जानकी के लिए,

रच दिया है विधाता ने जोड़ी सुघर,
पर धनुश कैसे तोड़ेंगे कोमल कुंवर,
मन में शंका बनी की बनी रह गई,
देंखकर रामजी को जनक नंदिनी।।



वीर आये अनेकों वहां पर खड़े,

पर धनुष को तोड़े है श्री राम जी,
कोई फिर भी धनुष को हिला ना सका,
सबकी मस्तक तनी की तनी रह गई,
देंखकर रामजी को जनक नंदिनी।।



देख कर रामजी को जनक नंदिनी,

बाग में वो खड़ी की खड़ी रह गई,
राम देखे सिया को सिया राम को,
चारो अखियां लड़ी की लड़ी रह गई,
देंखकर रामजी को जनक नंदिनी।।

गायक – भास्कर पांडेय।
प्रेषक – बबलू साहू
6261038468


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

नाथ ये वो ही है रघुनाथ जिसने मारा है बाली भजन लिरिक्स

नाथ ये वो ही है रघुनाथ जिसने मारा है बाली भजन लिरिक्स

नाथ ये वो ही है रघुनाथ, जिसने मारा है बाली।। (रावण मंदोदरी संवाद) ये भी देखें – जानकी जानकी मैं ना दूँ जानकी। नदियां जिनकी नसों का जाल है, पेड़…

इस संसार की गतिविधियों पर नहीं अधिकार किसी का है लिरिक्स

इस संसार की गतिविधियों पर नहीं अधिकार किसी का है लिरिक्स

इस संसार की गतिविधियों पर, नहीं अधिकार किसी का है, जिसको हम परमात्मा कहते, ये सब खेल उसी का है।। राम सिया राम सिया राम सिया राम, राम सिया राम…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे