दास तेरे है गजानन ध्यान धरते है भजन लिरिक्स

दास तेरे है गजानन,
ध्यान धरते है,
तेरे चरणों में प्रभु,
प्रणाम करते है,
तेरे चरणों में प्रभु,
प्रणाम करते है।।



चार तेरी है भुजाये,

रूप मत वाला,
शिव सुवन गोरी के लाला,
भक्त रख वाला,
तेरी शक्ति का भी शिव,
मान करते है,
तेरे चरणों में प्रभु,
प्रणाम करते है।।



रिद्धि सिद्धि लाभ और शुभ,

साथ में लाना,
दास का अनुरोध दाता,
भूल मत जाना,
तेरी महिमा का सदा,
गुण गाण करते है,
तेरे चरणों में प्रभु,
प्रणाम करते है।।



मेरे अंगना में पधारो,

है अरज मेरी,
गोरी नंदन जल्दी आओं,
ना करो देरी,
पुष्प चन्दन से तेरा,
सम्मान करते है,
तेरे चरणों में प्रभु,
प्रणाम करते है।।



बुद्धि के दाता हमें भी,

ज्ञान दे जाओ,
अपनी भक्ति का हमें,
वरदान दे जाओ,
नित तेरे नाम का,
रस पान करते है,
तेरे चरणों में प्रभु,
प्रणाम करते है।।



‘श्याम सुंदर’ दास तेरा,

इसको अपनाना,
हे गजानन ‘लख्खा’ भी,
तेरा है दीवाना,
कर दो बैडा पार,
क्यों हैरान करते है,
तेरे चरणों में प्रभु,
प्रणाम करते है।।



दास तेरे है गजानन,

ध्यान धरते है,
तेरे चरणों में प्रभु,
प्रणाम करते है,
तेरे चरणों में प्रभु,
प्रणाम करते है।।

Singer : Lakkha Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

घर मे पधारौ गजानँद जी मेरे घर मे पधारौ हिंदी भजन लिरिक्स

घर मे पधारौ गजानँद जी मेरे घर मे पधारौ हिंदी भजन लिरिक्स

घर मे पधारौ गजानँद जी, मेरे घर मे पधारौ, रिध्धी सिध्धी लेके आओ गणराजा, मेरे घर मे पधारौ।। राम जी आना लक्ष्मण जी आना, संग मे लाना सीता मैया,  मेरे घर…

मेरे गणनायक तुम आ जाओ मैं तो कबसे बाट निहार रही

मेरे गणनायक तुम आ जाओ मैं तो कबसे बाट निहार रही

मेरे गणनायक तुम आ जाओ, मैं तो कबसे बाट निहार रही, मेरे गणनायक तुम आ जाओ।। तर्ज – श्यामा आन बसों वृंदावन में। मेरी सखियाँ मुझसे पूछे है, कब आएंगे…

तू माँ शहंशाहो की शहंशाह मैं गरीबो से भी गरीब हूँ भजन लिरिक्स

तू माँ शहंशाहो की शहंशाह मैं गरीबो से भी गरीब हूँ भजन लिरिक्स

तू माँ शहंशाहो की शहंशाह, मैं गरीबो से भी गरीब हूँ, तेरे हाथो ने लिखी किस्मतें, जो ना बन सका मैं नसीब हूँ, तू माँ शहंशाहो की शहंशाह।। तेरा हर…

गरजे रण में पवन कुमार सम्भल ऐ लंका के सरदार लिरिक्स

गरजे रण में पवन कुमार सम्भल ऐ लंका के सरदार लिरिक्स

गरजे रण में पवन कुमार, सम्भल ऐ लंका के सरदार।। बोले बजरंगबली होश में आ लंकेश्वर, काल मंडरा रहा है आज तुम्हारे सर पर, कोई भी लंका के ये वीर…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे