डमरू जो बाजे हाथों में शिव भजन लिरिक्स

डमरू जो बाजे हाथों में शिव भजन लिरिक्स

डमरू जो बाजे हाथों में,
नाचे धरती और आकाश,
के भोले बाबा नाच रहे,
डमरू जो बाजे हाथो में।।

तर्ज – चूड़ी जो खनकी।



भांग धतूरा भोग लगे,

गले सर्पो की माला है,
गोदी में श्री गणेश जी,
संग में गौरा माता है,
तीनो लोको के स्वामी है,
तीनो लोको के स्वामी है,
ये तो खुशियां बाँट रहे,
के भोले बाबा नाच रहे,
डमरू जो बाजे हाथो में।।



आए जो इनके द्वारे,

करते है वारे न्यारे,
भूतों के स्वामी भूतेश्वर,
सबका कारज ही सारे,
तेरी भी झोली ये आज भरे,
तेरी भी झोली ये आज भरे,
तू भजन सुना प्यारे,
के भोले बाबा नाच रहे,
डमरू जो बाजे हाथो में।।



ये विश्वास मेरे मन में,

मैं शिव का शिव है मुझ में,
नित्य नियम से जो ध्यावे,
भोले है उसके वश में,
देवों में देव महादेव है,
देवों में देव महादेव है,
ये सबकी विपदा हरे,
Bhajan Diary Lyrics,
के भोले बाबा नाच रहे,
डमरू जो बाजे हाथो में।।



डमरू जो बाजे हाथों में,

नाचे धरती और आकाश,
के भोले बाबा नाच रहे,
डमरू जो बाजे हाथो में।।

Singer – Saurabh Madhukar

इसी तर्ज पर अन्य भजन लिरिक्स –

१. मुरली जो ली तूने हाथों में।
२. किसने रचाई मेहंदी।
३. संवरती है तक़दीर खाटू।


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे