छोड़ो कान्हा मैं तुझसे हारी भजन लिरिक्स

छोड़ो कान्हा मैं तुझसे हारी,
तुझसे हारी मैं, भीगी साड़ी,
ना मारो मोहे भर पिचकारी,
छोड़ो कान्हा मै तुझसे हारी,
छोड़ो कान्हा मैं तुझसे हारी।।

तर्ज – भटकता डोले काहे प्राणी।



छोड़ो कान्हा मै तुझसे हारी,

छोड़ो कान्हा मै तुझसे हारी,
तुझे ना सूझे, दुनियादारी,
काहे मैं गई रे तुझपे वारि,
छोड़ो कान्हा मै तुझसे हारी,
छोड़ो कान्हा मैं तुझसे हारी।।



छोड़ो कान्हा मै तुझसे हारी,

छोड़ो कान्हा मैं तुझसे हारी,
ना छेड़ मुझे तू, दूंगी गारी,
ना जान सकी तू इतना अनाड़ी,
छोड़ो कान्हा मै तुझसे हारी,
छोड़ो कान्हा मैं तुझसे हारी।।



छोड़ो कान्हा मै तुझसे हारी,

छोड़ो कान्हा मैं तुझसे हारी,
तू पीछे आए, बनके शिकारी,
करुँगी शिकायत तेरी सारी,
छोड़ो कान्हा मै तुझसे हारी,
छोड़ो कान्हा मैं तुझसे हारी।।



छोड़ो कान्हा मै तुझसे हारी,

छोड़ो कान्हा मैं तुझसे हारी,
रंग डाली रे, तन मन की क्यारी,
बसी मन में तेरी सूरत प्यारी,
छोड़ो कान्हा मै तुझसे हारी,
छोड़ो कान्हा मैं तुझसे हारी।।



छोड़ो कान्हा मै तुझसे हारी,

तुझसे हारी मैं, भीगी साड़ी,
ना मारो मोहे भर पिचकारी,
छोड़ो कान्हा मै तुझसे हारी,
छोड़ो कान्हा मैं तुझसे हारी।।

Singer : Anjali Jain


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

दे दो थोड़ा प्यार राधा रानी तुम करुणा की भण्डार लिरिक्स

दे दो थोड़ा प्यार राधा रानी तुम करुणा की भण्डार लिरिक्स

दे दो थोड़ा प्यार राधा रानी, तुम करुणा की भण्डार श्यामा प्यारी।। मेरी छोटी सी विनती मानो ना, चरणों में हमें बिठा लो ना, मेरी छोटी सी विनती मानो ना,…

तेरे जन्मों की भटकन मिटेगी तू राधे राधे बोल जरा भजन लिरिक्स

तेरे जन्मों की भटकन मिटेगी तू राधे राधे बोल जरा

तेरे जन्मों की भटकन मिटेगी, तू राधे राधे बोल जरा, तेरे जन्मों की भटकन मिटेगी, तू राधे राधे बोल जरा। तू राधे राधे बोल जरा, तेरी नैया भंवर ना फसेंगी,…

अगर देना किशोरी जू मुझे इतनी सदा देना भजन लिरिक्स

अगर देना किशोरी जू मुझे इतनी सदा देना भजन लिरिक्स

अगर देना किशोरी जू, मुझे इतनी सदा देना, मरुँ महलों की चौखट पे, मुझे इतना सिला देना, अगर देना किशोरी जु।। बना के आइना मुझको, किसी कोने लगा लेना, की…

हे रसना जपले सुबह श्याम राधा जू का पावन नाम

हे रसना जपले सुबह श्याम राधा जू का पावन नाम

हे रसना जपले सुबह श्याम, राधा जू का पावन नाम, राधा राधा जपते जपते, राधा राधा जपते जपते, मिल जाएंगे श्याम, हे रसना जपलें सुबह श्याम, राधा जू का पावन…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे