छोड़ा जो तूने बाबा,
मेरे पास क्या बचेगा,
मेरे पास क्या बचेगा।।
तेरे भरोसे सारे,
ठुकरा दिए सहारे,
फिर भी ये पूछते हो,
तुम कौन हो हमारे,
जो बात अब ये बिगड़ी,
जो बात अब ये बिगड़ी,
सारा जहां हंसेगा,
सारा जहाँ हंसेगा,
छोडा जो तुने बाबा,
मेरे पास क्या बचेगा,
मेरे पास क्या बचेगा।।
मुझको ना रास आए,
दुनिया का ये झमेला,
आएंगे सब सताने,
मुझे जानकर अकेला,
कैसे जीयूंगा सर से,
कैसे जीयूंगा सर से,
तेरा हाथ जो हटेगा,
तेरा हाथ जो हटेगा,
छोडा जो तुने बाबा,
मेरे पास क्या बचेगा,
मेरे पास क्या बचेगा।।
माना ‘सचिन’ की धन से,
न जेब ये भरी है,
तेरे नाम की ही दौलत,
मेरे पास में खरी है,
जो छिन गई गुजारा,
जो छिन गई गुजारा,
कैसे मेरा चलेगा,
कैसे मेरा चलेगा,
छोडा जो तुने बाबा,
मेरे पास क्या बचेगा,
मेरे पास क्या बचेगा।।
छोड़ा जो तूने बाबा,
मेरे पास क्या बचेगा,
मेरे पास क्या बचेगा।।
Singer – Sanjay Mittal Ji
Upload By – Sahil Sankhla








