चार दिन की जिंदगी चार दिन का मेला है भजन लिरिक्स

चार दिन की जिंदगी चार दिन का मेला है भजन लिरिक्स

चार दिन की जिंदगी,
चार दिन का मेला है,
आया तू अकेला जग में,
जाए भी अकेला है,
चार दिंन की जिंदगी,
चार दिन का मेला है।।

तर्ज – जिंदगी की राहों में।



कोडी कोडी माया जोड़ी,

बन बैठा करोडी तू,
कोडी कोडी माया जोड़ी,
बन बैठा करोडी तू,
साथ नहीं जाए बंदे,
एक भी ये ढेला है,
चार दिंन की जिंदगी,
चार दिन का मेला है।।



भाई और बंधु तेरे,

साथ नहीं जाएंगे,
भाई और बंधु तेरे,
साथ नहीं जाएंगे,
साथ नहीं जाए तेरे,
जिनके साथ खेला है,
चार दिंन की जिंदगी,
चार दिन का मेला है।।



चार दिन की जिंदगी,

चार दिन का मेला है,
आया तू अकेला जग में,
जाए भी अकेला है,
चार दिंन की जिंदगी,
चार दिन का मेला है।।

Upload By – Ranjeet Singh Devti
6377955943


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे