बिगड़ी तेरी बनाएगा नाम गणपति का लख्खा जी भजन लिरिक्स
बिगड़ी तेरी बनाएगा,
नाम गणपति का,
संकट सभी मिटाएगा,
नाम गणपति का,
बिगड़ी बनाएगा,
संकट मिटाएगा,
कष्ट ना कभी तू पायेगा,
जो मन से तू गाएगा,
नाम गणपति का,
बिगड़ी तेरी बनाएगा,
नाम गणपति का।।
मंगल मूरत मंगल कर दो,
सुख समृद्धि का हमको वर दो,
हाथ...
गणपति पधारो ताता थैया करते लख्खा जी भजन लिरिक्स
गणपति पधारो ताता थैया करते,
ताता थैया करते,
ठुमक ठुमक पग धरते,
गणपति पधारो ताता थैया करते,
आप के पधारने से बिगड़े काम संवरते,
गणपति पधारो ताता थैया करते।।
केवड़ा गुलाब जल से,
खूब धोया आंगणा,
चन्दन की चौकी ऊपर,
मखमल का बिछोना,
पार्वती...
गौरी के लाड़ले महिमा तेरी महान लख्खा जी भजन लिरिक्स
गौरी के लाड़ले,
महिमा तेरी महान,
करता है सबसे पहले,
पूजा तेरी जहान,
गौरी के लाडले,
महिमा तेरी महान।।
चंदन चौकी पे बिराजे,
दाता गजशिश धारी,
शीश स्वर्ण मुकुट,
गले मोतियन माला प्यारी,
रिद्धि सिद्धि अंग संग,
छवि सबसे है...
विनायक दया करो मैं तो जपु सदा तेरा नाम भजन लिरिक्स
विनायक दया करो,
Shri Ganesh Ji Bhajan
By Pt. Pavan Tiwari.
मैं तो जपु सदा तेरा नाम,
विनायक दया करो।।
द्वार खड़े है भक्त तुम्हारे,
अपनी दया के खोलो द्वारे,
पूरण हो सब काम,
विनायक दया करो।।
भजन कीर्तन गाउँ में तेरा,
नित उठ ध्यान...
गौरी के नंदा गजानन गौरी के नंदा भजन लिरिक्स
गौरी के नंदा गजानन गौरी के नंदा,
- श्लोक -
गजानंद आनंद करो,
दो सुख सम्पति में शीश,
दुश्मन को सज्जन करो,
निवत जिमावा खीर।
सदा भवानी दाहिनी,
सनमुख रहत गणेश,
पाँच देव रक्षा करे,
ब्रम्हा विष्णु महेश।
विघ्न हरण मंगल करण,
गणनायक...
गजानंद नाव मेरी पड़ी मजधार है गणेश जी भजन लिरिक्स
गजानंद नाव मेरी पड़ी मजधार है,
तर्ज - थोड़ा सा प्यार हुआ है थोड़ा है बाकि
गजानंद नाव मेरी पड़ी मजधार है,
तू ही खिवैया जग का तू ही पतवार है,
गजानन्द नाव मेरी पड़ी मजधार है।।
तुम ही...
जय गणेश जय महादेवा हमसर हयात गणेश वंदना
जय गणेश जय महादेवा जय गणेश जय महादेवा,
जीने का सबक सीखा सांई के फकिरों से
तक़दीर झलकती है हाथों की लकीरों से।
कह दिया कह दिया कह दिया,
कह दिया कह दिया कह दिया,
मेने...
ओ मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे भजन लिरिक्स
ओ मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे,
श्लोक - विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय,
लम्बोदराय सकलाय जगत हिताय,
नागाननाय श्रुतियज्ञभूषिताय,
गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते।।
तर्ज - तेरे होंठों के दो फूल प्यारे प्यारे।
ओ मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी...
झूला झूले हो गजानंद झुलना भजन लिरिक्स
झूला झूले हो गजानंद झुलना,
झूले झूले हो गजानंद झुलना।।
काहे की डाली पे झूला बंधाये,
झूला बंधाये,
झूला बंधाये,
काहे के लागे पालना,
झूले झूले हो गजानंद झुलना।।
पीपल की डाली पे झूला बंधाये,
झूला बंधाये,
झूला बंधाये,
चंदन के लागे...
गजानंद तुम्हारे चरणों में एक प्रेम पुजारी आया है भजन लिरिक्स
गजानंद तुम्हारे चरणों में,
एक प्रेम पुजारी आया है,
तर्ज - दिल लूटने वाले जादूगर अब मेने
गजानंद तुम्हारे चरणों में,
एक प्रेम पुजारी आया है,
एक प्रेम पुजारी आया है,
तेरे द्वार भिखारी आया है।।
मेरे हाथो में...