चोख पुरावो आज मेरे प्रभु घर आवेंगे हिंदी भजन लिरिक्स
चोख पुरावो माटी रंगावो,
आज मेरे प्रभु घर आवेंगे,
खबर सुनाऊ जो,
ख़ुशी ये बताओ जो,आज मेरे प्रभु घर आवेंगे।।हेरी सखी मंगल गावो री,
धरती अम्बर सजाओ री,
उतरेगी आज मेरे प्रभु की सवारी,
हेरी कोई काजल लाओ रे,
मोहे काला टीका लगाओ री,
उनकी...
साईं तेरी शिर्डी को मेरा प्रणाम साईं की पावन की भूमि को
साईं तेरी शिर्डी को मेरा प्रणाम
तर्ज - सोलह बरस की बाली उमर को
श्लोक – इरादे रोज बनते है टूट जाते है,
शिर्डी वही जाते है जिन्हे साईं बुलाते है।
जय जय साईं राम राम,
बोलो जय जय साईं...
फुर्सत मिले तो एक बार हिंदी भजन लिरिक्स
फुर्सत मिले तो एक बार माँ,
तर्ज – तुझको पुकारे मेरा प्यार।
दोहा – अगर गुजरे तू राह से मेरी,
कही बाद में फिर जाना,
सबसे पहले इस लक्खा की
कुटिया में माँ आ जाना।फुर्सत मिले तो एक बार...
मैया कृपा करदो झोली मेरी भरदो भजन लिरिक्स
मैया कृपा करदो झोली मेरी भरदो,
तर्ज – जब हम जवां होंगे जाने कहाँ होंगे
श्लोक – माँ नाम लेना कोई शर्म नहीं है,
इससे बड़ा तो कोई करम नहीं है,
जिसमे माता की पूजा का जिक्र न हो,
ऐसा तो...
मैं हूँ शरण में तेरी संसार के रचैया भजन लिरिक्स
मैं हूँ शरण में तेरी संसार के रचैया,
कश्ती मेरी लगा दो उसपार ओ कन्हैया।।
तर्ज - मैं ढूढ़ता हूँ जिनको।मेरी अरदास सुन लीजे,
प्रभु सुध आन कर लीजे,
दरश इक बार तो दीजे,
मैं...
बड़े मान से जमाना माँ तुमको पूजता है लिरिक्स
बड़े मान से जमाना,
माँ तुमको पूजता है।
श्लोक – जयंती मंगला काली,
भद्र काली कपालिनी,
दुर्गा क्षमा शिवाधात्री,
स्वाहा स्वधा नमोस्तुते।बड़े मान से जमाना,
माँ तुमको पूजता है,
तेरे नाम का तराना,
त्रिभुवन में गूंजता है,
बड़े मान से ज़माना,
माँ तुमको पूजता...