बिरज की छोरी से राधिका गौरी से भजन लिरिक्स

बिरज की छोरी से राधिका गौरी से,
मईया करा दे मेरो ब्याह,
अरे ओ सुनले ओ माँ मेरी,
बिरज की छोरी से राधिका गौरी से,
मईया करा दे मेरो ब्याह।।
ये भी देखें – राधा से कर दे सगाई।
तर्ज – हम तुम चोरी से।



जो ना ब्याह कराये,
तेरी गैया नाही चराऊँ,

जो ना ब्याह कराये,
तेरी गैया नाही चराऊँ,

आज के बाद मोरी मइया,
तेरी देहली पर ना आऊँ,

आज के बाद मोरी मइया,
तेरी देहली पर ना आऊँ,

आएगा रे मजा रे मजा,
अब जीत हार का,

बिरज की छौरी से राधिका गौरी से,
मईया करा दे मेरो ब्याह।।



छोटी सी दुल्हनिया,
जब अंगना में डोलेगी,

छोटी सी दुल्हनिया,
जब अंगना में डोलेगी,

तेरे सामने मईया,
वो घुंगट ना खोलेगी,

तेरे सामने मईया,
वो घुंगट ना खोलेगी,

दाऊ से जा कहो जा कहो,
बैठे वो द्वार पे,

बिरज की छोरीं से राधिका गौरी से,
मईया करा दे मेरो ब्याह।।



चन्दन की चौकी पर,
मइया तुझको बैठाऊँ,

चन्दन की चौकी पर,
मइया तुझको बैठाऊँ,

अपनी राधा से मैं,
चरण तेरे दबवाऊँ,

अपनी राधा से मैं,
चरण तेरे दबवाऊँ,

भोजन मैं बनवाऊंगा बनवाऊंगा,
छप्पन प्रकार के,

बिरज की छौरी से राधिका गौरी से,
मईया करा दे मेरो ब्याह।।



उमर तेरी छोटी है,
नज़र तेरी खोटी है,

उमर तेरी छोटी है,
नज़र तेरी खोटी है,

कैसे करा दूँ तेरो ब्याह,
अरे ओ सुनले ओ माँ मेरी,
बिरज की छोरी से राधिका गौरी से,
मईया करा दे मेरो ब्याह।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

तेरी मस्ती में नच के मलंग हो गया चांदी चांदी करा दे लिरिक्स

तेरी मस्ती में नच के मलंग हो गया चांदी चांदी करा दे हाथ तंग हो गया

तेरी मस्ती में नच के, मलंग हो गया, चांदी चांदी करा दे, हाथ तंग हो गया। लगे सोणा की तू ऐसा, जमाना दंग हो गया, तेरी मस्ती में नचके, मलंग…

मैं रोज निहारूँ झांकी खाटू वाले दातार की लिरिक्स

मैं रोज निहारूँ झांकी खाटू वाले दातार की लिरिक्स

मैं रोज निहारूँ झांकी, खाटू वाले दातार की, तीन बाण और लीला घोड़ा, क्या बात है सरकार की, मैं रोज निहारूँ झांकी, खाटू वाले दातार की।। शीश पे मुकुट है…

ओ खाटू वाले मेरे श्याम बिहारी क्यों देर लगाईं लिरिक्स

ओ खाटू वाले मेरे श्याम बिहारी क्यों देर लगाईं लिरिक्स

ओ खाटू वाले मेरे श्याम बिहारी, क्यों देर लगाईं, ओ खाटू वालें श्याम बिहारी, क्यों देर लगाईं, कब से निखारूं तेरी राह बिहारी, क्यों देर लगाईं, ओ खाटू वालें श्याम…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “बिरज की छोरी से राधिका गौरी से भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे